Wednesday, September 24, 2025
25.3 C
Surat

Vastu Tips: चाहते हैं घर में हमेशा बनी रहे खुशहाली? तो किचन में कभी भी खत्म न होने दें ये 4 चीजें, वरना…



Kitchen Vastu Tips: उतार-चढ़ाव हर इंसान के जीवन में कभी न कभी आता जरूर है, किसी पर कम तो किसी पर ज्यादा. कभी-कभी स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि लोग पाई-पाई के लिए मोहताज हो जाते हैं. ऐसे में खुशहाल घर में मनहूशियत छा जाती है. हालांकि, ऐसा नहीं कि वो मेहनत नहीं करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे दोष भी हो सकते हैं. जी हां, ये दोष आपकी रसोई घर में भी हो सकता है. ज्योतिषविदों की मानें तो यदि घर में खुशहाली चाहते हैं तो घर की रसोईघर में कुछ चीजों को खत्म नहीं होने देना चाहिए. अब सवाल है कि आखिर क्या हैं वे चीजें जो रसोईघर में खत्म न होने दें? इन चीजों का जीवन से क्या है संबंध? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

घर की रसोईघर में खत्म न होने दें ये चीजें

नमक: ऋषिकांत मिश्र बताते हैं कि, ज्योतिष शास्त्र में नमक को राहु का पदार्थ माना गया है. इसलिए रसोई घर में नमक खत्म होने से राहु की दृष्टि आपके जीवन में पड़ती है. इस स्थिति में आपका जीवन मुश्किलों से भर सकता है.

सरसों का तेल: घर की रसोईघर में सरसों का तेल भी कभी खत्म नहीं होना चाहिए. मान्यता है कि, ऐसा होने से आप शनि की टेढ़ी नजर के शिकार हो सकते हैं. इस स्थिति में आपके व्यापार में नुकसान और शनिदोष भी लग सकता है.

हल्दी: ज्योतिषविदों की मानें तो किचन में हल्दी भी खत्म नहीं होने देना चाहिए. दरअसल, हल्दी को गुरु दोष से जोड़कर देखा जाता है. कहा जाता है कि, जब घर में गुरु दोष लगता है तो आर्थिक संकट आता है. साथ नौकरी आदि में नुकसान हो सकता है.

चावल: घर में चावल का खत्म होना भी ठीक नहीं माना जाता है. दरअसल, ज्योतिषशास्त्र में चावल शुक्र दोष को दर्शाता है. घर में शुक्र दोष लगने से पति-पत्नी के बीच झगड़े शुरू हो जाते हैं. यही नहीं, आसपास के लोगों से भी नहीं बनती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/vastu-tips-for-kitchen-in-hindi-these-4-things-turmeric-salt-mustard-oil-rice-on-your-kitchen-always-happy-in-your-home-8886744.html

Hot this week

Topics

Navratri Nisha Puja Tantrik Vaidik Secrets

Last Updated:September 24, 2025, 19:33 ISTNisha Puja Vidhi:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img