Last Updated:
घर में पानी से जुड़ी चीज़ों की दिशा वास्तु शास्त्र के अनुसार बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. नल, शावर, बेसिन, गीजर और बाथटब अगर सही स्थान पर लगाए जाएं तो यह न सिर्फ घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं बल्कि स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और पारिवारिक शांति को भी बनाए रखते हैं. गलत दिशा में पानी की व्यवस्था होने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं, इसलिए वास्तु नियमों का पालन करना आवश्यक है.

घर में पानी से जुड़ी चीजें जैसे नल, शावर, बेसिन और गीजर सही दिशा में लगाना बहुत जरूरी है. वास्तु के अनुसार, सही दिशा में रखने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं.

नल और शावर को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. इस दिशा में पानी की चीजें रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और धन-संपदा आती है. टपकते नल से घर में परेशानी आ सकती है.

वाश बेसिन को घर में उत्तर या ईशान कोण में लगाना चाहिए. इससे घर में साफ-सफाई बनी रहती है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है. सही दिशा में रखने से परिवार में शांति और समृद्धि बनी रहती है.

गीजर या पानी का हीटर आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इस दिशा में गीजर लगाने से ऊर्जा का संतुलन बना रहता है और घर में गर्म पानी की सुविधा के साथ समस्याएं भी कम होती हैं.

बाथटब को नहाने के लिए उत्तर या ईशान कोण में रखना चाहिए. सही दिशा में रखने से मानसिक शांति मिलती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है. यह स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा को भी बढ़ाता है.

घर से पानी का निकास हमेशा उत्तर दिशा की ओर करवाना चाहिए. इससे घर में समृद्धि बनी रहती है और धन की हानि नहीं होती. सही दिशा में निकासी होने से जल का संतुलन बना रहता है और नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं.

नल और शावर का उपयोग करने के बाद पानी को पूरी तरह बंद करना चाहिए. टपकता पानी घर में धन की हानि और नकारात्मक ऊर्जा लाता है. इसे ध्यान रखकर बंद करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-tap-shower-geyser-in-vastu-brings-happiness-prosperity-vastu-tips-water-fixtures-wrong-direction-effects-local18-photogallery-ws-kl-9696355.html