Last Updated:
Vastu Tips For Good Heath: जिस जगह पर आप रहते हैं वहां का वास्तु कैसा है ये आपकी तरक्की, खुशहाली के लिए काफी मायने रखता है. अगर जीवन में कोई समस्या आ रही है तो पहले अपने घर में देखिए कहीं कोई बड़ा वास्तुदोष तो…और पढ़ें
vastu tips for good health
Vastu Tips For Good Heath: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में, बीमारियां एक आम समस्या बन गई है. कई बार दवाइयों के बावजूद भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं दिखता. ऐसे में, वास्तु शास्त्र आपकी मदद कर सकता है. वास्तु, एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है जो घर और उसके वातावरण में ऊर्जा के संतुलन पर आधारित है. वास्तुशास्त्री अंशुल त्रिपाठी बताते हैं घर की दिशा, वस्तुओं की स्थिति और ऊर्जा का प्रवाह हमारे स्वास्थ्य और कल्याण को प्रभावित करता है.
अगर आप अक्सर बीमार रहते हैं या आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है, तो वास्तु के कुछ सरल उपाय अपनाकर आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं.
बेडरूम: बेडरूम में पुरानी और बेकार वस्तुओं को इकट्ठा न करें, क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. पलंग के सामने दर्पण नहीं होना चाहिए, और सोते समय आपका सिर दक्षिण या पूर्व दिशा में होना चाहिए. बीम के नीचे कभी न सोएं.
रसोई: रसोई का स्थान आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) में होना चाहिए. भोजन बनाते समय आपका मुख पूर्व दिशा में होना चाहिए.
मुख्य द्वार: घर का मुख्य द्वार उत्तर या पूर्व दिशा में होना शुभ माना जाता है. इसे हमेशा साफ और सुव्यवस्थित रखें.
अन्य उपाय:
- घर में तुलसी का पौधा पूर्व दिशा में लगाएं.
- सप्ताह में एक बार गूगल का धुआं करें.
- घर में टपकने वाले नल नहीं होने चाहिए.
- घर में गोल किनारों के फर्नीचर का उपयोग करें.
- घर के बीच में कोई भारी फर्नीचर न रखें.
- भोजन करते समय आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए.
ये कुछ सरल वास्तु टिप्स हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ा सकते हैं और बीमारियों को दूर रख सकते हैं. अगर आप गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है. वास्तु केवल एक सहायक उपाय है, उपचार नहीं.
January 16, 2025, 18:32 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-for-good-health-and-well-being-know-vastu-dosh-for-better-life-8964960.html







