Last Updated:
Vastu Tips: वास्तुशास्त्र के नाम पर बाजार में बेची जाने वाली कई वस्तुएं वास्तव में नकारात्मक ऊर्जा ला सकती हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, बिना सही जानकारी और उचित दिशा में इन्हें रखने से लाभ की बजाय नुकसान हो सकता …और पढ़ें
वास्तु टिप्स
हाइलाइट्स
- नमक का दीपक नकारात्मक ऊर्जा इकट्ठा कर सकता है.
- क्रिस्टल कछुआ गलत दिशा में रखने से ऊर्जा धीमी हो सकती है.
- फिश एक्वेरियम सही दिशा में रखने पर ही लाभकारी होता है.
Vastu Tips: हम उन वस्तुओं के बारे में बात करेंगे, जो वास्तु के नाम पर बाजार में बेची जाती हैं. इन्हें खरीदकर लोग यह सोचते हैं कि उनके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आएगी, लेकिन कई बार ये चीजें नकारात्मक ऊर्जा लेकर आती हैं. इसका कारण क्या है? ये वस्तुएं कैसे नुकसान पहुंचा सकती हैं? आइए, इस विषय पर विस्तार से चर्चा करते हैं ताकि आपका विश्वास वास्तुशास्त्र पर बना रहे और आप किसी भी गलत वस्तु का शिकार न हों. जिसके बारे में जानकारी दे रहे हैं, ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री सुरेश कुमार शर्मा.
नमक का दीपक
नमक के दीपक को वास्तु दोष दूर करने का उपाय बताया जाता है. यह एक नमक का पत्थर होता है, जिसमें लाइट लगी होती है. लेकिन क्या नमक खराब है? बिल्कुल नहीं. क्या यह वास्तु दोष दूर करता है? नहीं. नमक नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित जरूर करता है, लेकिन जब यह ऊर्जा अधिक इकट्ठा हो जाती है, तो इसे बाहर छोड़ने भी लगता है. यह ठीक वैसे ही काम करता है जैसे एक मेमोरी कार्ड, जो भर जाने पर पुरानी फाइलें डिलीट करने को कहता है.
अगर आप घर में नमक रखना चाहते हैं, तो इसे दीपक के रूप में नहीं बल्कि घर में किसी कोने में थोड़ा सा नमक रखकर कर सकते हैं. 15-20 मिनट बाद इसे साफ कर देना चाहिए. यह उपाय तभी करें जब आप नए घर में शिफ्ट हो रहे हों या किसी यात्रा पर जा रहे हों. वॉशरूम में रखी नमक की कटोरी समय के साथ रिपीट होने लगती है और यह नकारात्मक ऊर्जा को इकट्ठा कर सकती है.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: कहीं आपने घर की इस दिशा में तो नहीं लगा रखा है टीवी? तुरंत हटा दें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
क्रिस्टल कछुआ
कई लोग मानते हैं कि क्रिस्टल या धातु का कछुआ रखने से धन और समृद्धि आती है, लेकिन वास्तु के अनुसार, यह आपकी ऊर्जा को धीमा कर सकता है. कछुआ धीरे चलने का प्रतीक है, और इसे गलत दिशा में रखने से व्यापार, नौकरी या आर्थिक प्रवाह धीमा हो सकता है. यदि आप कछुआ रखना ही चाहते हैं, तो इसे दक्षिण-पश्चिम (नैऋत्य कोण) में रखें, जहां यह स्थिरता देगा. लेकिन इसे उत्तर, पूर्व या दक्षिण-पूर्व में न रखें, क्योंकि इससे धन की गति धीमी हो सकती है.
लाफिंग बुद्धा
कुबेर लाफिंग बुद्धा को कई लोग घर में रखते हैं, लेकिन वास्तुशास्त्र में इसे अनावश्यक माना गया है. यह चीन की परंपरा का हिस्सा है, भारतीय वास्तुशास्त्र में इसका कोई महत्व नहीं है. इसके बजाय, आप भगवान कुबेर की मूर्ति उत्तर दिशा में रखें, जिससे धन और समृद्धि बनी रहे.
फिश एक्वेरियम
फिश एक्वेरियम को कई लोग शुभ मानते हैं, लेकिन यह तभी लाभकारी होता है जब सही दिशा में रखा जाए. गलत दिशा में रखने से यह नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकता है. अगर आप इसे घर में रखना चाहते हैं, तो उत्तर-पूर्व दिशा सबसे सही होगी, लेकिन ध्यान रखें कि मछलियों की देखभाल ठीक से हो, वरना यह दुर्भाग्य का कारण बन सकता है.
पिरामिड
आजकल बाजार में पिरामिड को सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने वाला बताया जाता है, लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार, पिरामिड तभी प्रभावी होते हैं जब किसी विशेषज्ञ की सलाह के बाद सही दिशा में लगाए जाएं. प्लास्टिक के पिरामिड बेकार होते हैं और इनका कोई असर नहीं होता. बिना उचित जानकारी के इन्हें घर में रखने से नुकसान भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Gold Jewelry: कमर के नीचे सोने के आभूषण पहनने के हैं भारी नुकसान, जानें इस पर क्या कहता है ज्योतिषशास्त्र
वास्तु एक विज्ञान है, और इसमें दिशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. कोई भी वस्तु अपने आप में चमत्कार नहीं कर सकती, बल्कि सही दिशा और सही उपाय करने से ही लाभ मिलता है. बाजार में बिकने वाली वस्तुओं को खरीदने से पहले यह समझें कि क्या वास्तव में वे लाभकारी हैं या सिर्फ व्यापारिक प्रचार का हिस्सा. सही जानकारी लेकर ही कोई निर्णय लें, ताकि आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.
February 24, 2025, 14:51 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-avoid-negative-energy-with-salt-lamp-and-crystal-turtle-aasan-vastu-upay-in-hindi-9055439.html







