Thursday, November 20, 2025
22 C
Surat

Vastu Tips: वास्तु के हिसाब से घर में करें ये छोटे से बदलाव, जीवन में कभी नहीं होगी धन की कमी!


Last Updated:

Vastu Tips: वास्तु आपके घर में सकारात्मक माहौल बनाने का तरीका है. थोड़े-से बदलाव करके आप घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रख सकते हैं क्योंकि जब ऊर्जा सही दिशा में बहती है तो लक्ष्मी खुद चलकर आती है.

वास्तु के हिसाब से घर में करें ये छोटे से बदलाव, जीवन में नहीं होगी धन की कमी!

घर के लिए वास्तु टिप्स

हाइलाइट्स

  • मुख्य दरवाजा साफ और रोशनी से भरा रखें.
  • उत्तर दिशा में शीशा या एक्वेरियम रखें.
  • रसोई आग्नेय कोण में बनाएं.

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र हमें बताता है कि कैसे अपने घर की ऊर्जा को संतुलित करके सुख-समृद्धि को आमंत्रित किया जा सकता है. जब घर में पॉजिटिव एनर्जी बहती है, तो धन और खुशहाली अपने आप आने लगते हैं. वहीं, घर का अगर वास्तु खराब हो तो हर में तमाम परेशानियां शुरू हो जाती हैं. यहां कुछ आसान वास्तु टिप्स दिए गए हैं, जिससे आपके घर में कभी धन संबंधित परेशानी नहीं होगी. आइए जानते हैं वास्तु शास्त्री अनिल पांडे से इसके बारे में.

मुख्य दरवाजा
घर का मुख्य द्वार बहुत महत्वपूर्ण होता है. यह लक्ष्मी के आने का रास्ता माना जाता है. इसलिए दरवाजा हमेशा साफ, रोशनी से भरा होना चाहिए. दरवाजे के बाहर नेमप्लेट लगाना शुभ माना जाता है.

उत्तर दिशा
उत्तर दिशा के देवता हैं कुबेर- धन के देवता. इस दिशा को हमेशा साफ और व्यवस्थित रखें. यहां पर शीशा या रंग-बिरंगी मछलियों वाला एक्वेरियम रखने से धन के अवसर बढ़ते हैं.

ये भी पढ़ें- कहीं आप भी तो तिलक लगाते समय नहीं करते ये बड़ी गलती, इन नियमों को रखें ध्यान तभी मिलेगा पूरा का पूरा फल!

रसोईघर
रसोई का वास्तु में खास महत्व है. इसे आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व दिशा) में बनाना चाहिए ताकि अग्नि तत्व संतुलित रहे और घर का चूल्हा हमेशा जलता रहे. चूल्हे और पानी की टंकी को पास-पास रखने से बचें, क्योंकि अग्नि और जल एक-दूसरे से टकराते हैं.

ड्राइंग रूम
ड्राइंग रूम में उत्तर या पूर्व दिशा में धातु की विंड चाइम (घंटी) लगाएं, इससे आर्थिक ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है. .

बेडरूम
मास्टर बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना सबसे अच्छा माना गया है. पैसे या कीमती सामान को दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें और ऐसा लॉकर या तिजोरी रखें जो उत्तर दिशा की ओर खुले. इससे आर्थिक स्थिरता बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- Astro Tips: 99% लोग करते हैं ये 3 गलतियां, जिसकी वजह से बनी रहती है धन की समस्या! जानें बचाव और उपाय

टूटी-फूटी चीजें
घर में टूटे आइटम या पानी की लीक जैसी समस्याएं धन के बहाव का संकेत देती हैं. इन्हें जल्द ठीक करवा लें. ये छोटी-छोटी मरम्मत धन की रक्षा करती हैं और पॉजिटिव एनर्जी को बनाए रखती हैं.

homeastro

वास्तु के हिसाब से घर में करें ये छोटे से बदलाव, जीवन में नहीं होगी धन की कमी!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-bring-wealth-and-happiness-to-your-home-ghar-ke-vastu-tips-upay-9158935.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img