Last Updated:
Vastu Tips: इन उपायों को अपनाने से आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहेगी. वास्तु एवं ज्योतिष शास्त्र के इन नियमों को अगर घर की महिलाएं अपनाती हैं तो घर में कभी भी धन की कमी नहीं रहती है.

वास्तु टिप्स
हाइलाइट्स
- घर में अन्नदान करने से बरकत बनी रहती है.
- शाम को सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
- पहली रोटी गाय को खिलाएं, सुख-समृद्धि आएगी.
Vastu Tips: आपने देखा होगा कि कई बार लाख कोशिशों के बाद भी घर में बरकत नहीं होती, मेहनत करने के बावजूद सफलता नहीं मिलती और धन में वृद्धि नहीं होती. वास्तु एवं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में नकारात्मक ऊर्जा अधिक होने के कारण ऐसा हो सकता है. लेकिन जब घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है, तो सुख, समृद्धि और धन-संपदा की प्राप्ति होती है. ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा ऐसे आसान उपाय बता रहे हैं, जो घर में बरकत लाने में मदद करेंगे. जिससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी.
घर में बरकत लाने के उपाय
अन्नदान करें
दान में सबसे बड़ा दान अन्नदान माना जाता है. अगर आप न्यूनतम रूप से भी अन्नदान करते हैं, तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी और बरकत बनी रहेगी. खासकर अगर ये घर की महिलाओं द्वारा किया जाता है तो घर में कभी धन की कमी नहीं रहती है.
सरसों के तेल का दीपक जलाएं
शाम के समय पूजा करते समय सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसमें दो लौंग डालें. इसे आप प्रवेश द्वार के दोनों ओर या किसी एक ओर जला सकते हैं. इससे देवी-देवताओं और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे घर में बरकत बनी रहती है.
पहली रोटी गौ माता को खिलाएं
जब भी रोटी बनाएं, तो पहली रोटी गाय को खिलाएं. इसमें थोड़ा सा गुड़ या चीनी मिला सकते हैं. ऐसा करने से हर तरह के दोष दूर होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
पक्षियों को दाना डालें
रोजाना पक्षियों को दाना डालना शुभ माना जाता है. यह कुंडली के दोषों से छुटकारा दिलाने के साथ-साथ तरक्की और समृद्धि लाता है.
सूर्यास्त के समय झाड़ू न लगाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्यास्त के समय झाड़ू लगाना अशुभ होता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और दरिद्रता घर में आ जाती है.
ब्रह्ममुहूर्त में झाड़ू न लगाएं
ब्रह्ममुहूर्त (सुबह 4-6 बजे) और संध्याकाल (शाम 6-8 बजे) के दौरान झाड़ू न लगाएं. झाड़ू को हमेशा नजरों से छिपाकर रखें और पलंग के नीचे न रखें. उत्तर दिशा में झाड़ू, वॉशिंग मशीन या कूड़ादान न रखें, इससे धन की हानि होती है.
घर की सफाई और देहरी पूजा करें
घर को रोज़ साफ-सुथरा रखें और मुख्य द्वार पर स्वस्तिक बनाएं. सुबह-शाम कपूर जलाएं, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
ये भी पढ़ें- दीपक की बाती का पूरा जल जाने का क्या होता है मतलब? यहां जानिए शुभ या अशुभ किस बात का है ये संकेत!
तिजोरी में हल्दी और चांदी की मछली रखें
तिजोरी में हल्दी की गांठ पीले वस्त्र में बांधकर रखें और चांदी की मछली रखें. इससे धन की वृद्धि होती है.
मुख्य द्वार पर तांबे के लोटे से जल डालें
सुबह उठकर घर की मुखिया एक तांबे के लोटे में जल भरकर मुख्य द्वार पर डालें. इससे मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
समुद्री नमक से पोछा लगाएं
सप्ताह में एक बार समुद्री नमक या सेंधा नमक डालकर पोछा लगाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-easy-vastu-tips-for-prosperity-at-home-by-astrologer-vastu-ke-upay-ghar-rasoi-k-liye-9115694.html