Home Astrology Vastu tips for career। करियर में सफलता के सरल टिप्स

Vastu tips for career। करियर में सफलता के सरल टिप्स

0


Last Updated:

Office Desk Vastu: सफलता केवल मेहनत से ही नहीं, बल्कि सही दिशा और एनर्जी से भी जुड़ी होती है. अपने ऑफिस डेस्क पर पेन स्टैंड और डायरी जैसी छोटी चीजें सही जगह रखने से काम में स्थिरता, फोकस और तरक्की के रास्ते खुलते हैं. इसलिए अब से अपनी डेस्क को सिर्फ काम करने की जगह न मानें, बल्कि इसे अपनी सफलता का एक उपकरण भी समझें.

काम में फोकस बढ़ाने के उपाय

Office Desk Vastu: हम अक्सर सोचते हैं कि करियर में सफलता सिर्फ मेहनत और स्किल्स से तय होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी ऑफिस डेस्क पर रखी छोटी-छोटी चीजें भी आपके करियर ग्राफ को प्रभावित कर सकती हैं? वास्तु शास्त्र के अनुसार, डेस्क सिर्फ काम करने की जगह नहीं है, बल्कि यह ऊर्जा का केंद्र भी होती है, जो आपके मन और सोच को सीधे प्रभावित करती है. पेन स्टैंड और डायरी जैसी साधारण चीजें भी सही जगह रखने पर आपके काम में फोकस, अनुशासन और तरक्की के रास्ते खोल सकती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे ये छोटी-छोटी बातें आपके ऑफिस लाइफ और करियर को बड़ा बदलाव दे सकती हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

पेन स्टैंड का महत्व
वास्तु के अनुसार, ऑफिस डेस्क पर पेन स्टैंड को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है. इससे डेस्क पर पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और सोचने-समझने की क्षमता में भी बढ़ोतरी होती है. ध्यान दें, टूटी पेन या बिना इंक वाली पेन को डेस्क पर रखना नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है और करियर में रुकावट पैदा कर सकता है. इसलिए हमेशा अपने पेन स्टैंड में सही और काम करने वाली पेन रखें.

डायरी की सही जगह
डायरी भी ऑफिस डेस्क की महत्वपूर्ण चीजों में शामिल है. इसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना फायदेमंद माना गया है. इस दिशा में डायरी रखने से स्थिरता आती है और काम में निरंतरता बनी रहती है. रोजाना नोट्स बनाना न सिर्फ आपके विचारों को व्यवस्थित करता है, बल्कि यह आपके फोकस और अनुशासन को भी मजबूत बनाता है. डायरी का सही इस्तेमाल आपके प्रोजेक्ट्स और जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करने में मदद करता है.

इन चीजों का ध्यान रखना भी जरूरी
1. साफ-सुथरी डेस्क: बिखरी हुई डेस्क नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती है, इसलिए हमेशा अपने टेबल को व्यवस्थित रखें.
2. पानी की बोतल: डेस्क पर उत्तर दिशा में पानी से भरी बोतल रखने से मौके और अवसर बढ़ते हैं.
3. ग्रीन प्लांट: डेस्क के बीच में छोटा ग्रीन प्लांट रखने से तनाव कम होता है और पॉजिटिव एनर्जी भी बनी रहती है.

Keerti Rajpoot

मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र…और पढ़ें

मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

ऑफिस में तरक्की चाहते हैं? तो पेन-डायरी रखें वास्तु के अनुसार, जानें सही दिशा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-office-desk-vastu-try-these-effective-and-useful-vastu-tips-for-success-in-hindi-ws-ekl-9680375.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version