Last Updated:
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी एक-एक चीज व्यक्ति के जीवन पर अच्छा और बुरा प्रभाव डालती है. वहीं, अगर हम छोटी-छोटी बातों का घर में ध्यान नहीं रखेंगे तो वास्तुदोष उत्पन्न हो सकता है.
Vastu Tips For Doormat: पायदान के नीचे छुपाकर रख दें ये चीज, पैसों की तंगी होगी दूर, खुद चलकर आएंगी मां लक्ष्मी!
हाइलाइट्स
- घर में पायदान के नीचे नमक रखने से सुख-शांति आती है.
- नमक रखने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.
- पायदान के नीचे नमक रखने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है.
Vastu Tips For Doormat: क्या आप जानते हैं कि घर में रखी पायदान जैसी छोटी सी वस्तु भी आपका भाग्य बदल सकती है? जी हां, वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी एक-एक चीज व्यक्ति के जीवन पर अच्छा और बुरा प्रभाव डालती है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति वास्तु के नियमों के अनुसार चीजों को उपयोग करने का सही तरीका सीख लें तो उसके घर में हमेशा सुख-शांति व खुशहाली बनी रहती है. इसके विपरीत अगर हम छोटी-छोटी बातों का घर में ध्यान नहीं रखेंगे तो वास्तुदोष उत्पन्न हो सकता है.
इसी कड़ी में आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखा पायदान आपको जीवन में आने वाली कई परेशानियों को रोक सकता है. जी हां, अगर पायदान के नीचे हम एक छोटी सी चीज छुपा कर रख दें तो इससे हमारे परिवार के सदस्यों को कई लाभ होते हैं. तो आइए जानते हैं पायदान और उससे जुड़े कुछ वास्तु टिप्स जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तुशास्त्री अरविंद पचौरी से…
घर में आएगी सुख शांती
घर में रखे पायदान के नीचे नमक रखने से परिवार में चल रही समस्याएं दूर हो जाएंगी. इस उपाय को करने से परिवार में सुख-शांती का माहौल बना रहता है.
नकारात्मक ऊर्जा होगी खत्म
यदि आपको घर में किसी नकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है तो पायदान के नीचे नमक रखकर आप इसे दूर कर सकते हैं. पायदान के नीचे नमक रखने से घर की बुरी बलाएं टल जाती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
मां लक्ष्मी की होती है कृपा
घर के पायदान के नीचे नमक रखने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. अगर आप इस उपाय को करते हैं तो आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा और धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति मजबूत होती नजर आने लगेगी. उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और व्यवसाय आदि में मुनाफा मिलता है.
वास्तु दोष से मिलती है राहत
यदि आपके घर में किसी भी प्रकार का वास्तु संबंधी दोष होता है तो पायदान के नीचे नमक रख कर इसे दूर किया जा सकता है. इस उपाय को करने से आपके घर में सुख और शांती का वातावरण बना रहेगा.
कर्ज से मिलेगी मुक्ति
यदि किसी व्यक्ति पर कर्ज का दबाव है तो पायदान के नीचे नमक रखना एक अच्छा उपाय हो सकता है. पायदान के नीचे नमक रखने से कर्ज से छुटकारा मिल सकता है और व्यक्ति की आर्थिक तंगी दूर हो सकती है.
बुरी नजर से होगा बचाव
पायदान के नीचे नमक रखने से बुरी नजर से बचाव किया जा सकता है. इस उपाय को करने से घर के किसी सदस्य को बुरी नजर नहीं लगती है, साथ ही घर में खुशनुमा माहौल बना रहता है.
March 09, 2025, 19:18 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-keep-these-things-under-doormat-to-attract-money-and-remove-negativity-in-hindi-9087844.html







