Friday, March 28, 2025
25.1 C
Surat

Vastu Tips For Dustbin: घर में होता है कलह, आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो देखें कही गलत दिशा में तो नहीं रखा कूड़ेदान


Last Updated:

Vastu Tips For Dustbin: वास्तुशास्त्र में कूड़ेदान रखने का भी स्थान बताया गया है. अगर ये घर की सही दिशा में ना रखा जाए को कई भारी नुकसान आपको जीवन में उठाने पड़ सकते हैं.

घर में कलह और आर्थिक तंगी है तो देखें गलत दिशा में तो नहीं रखा कूड़ेदान

कूड़ेदान किस दिशा में रखें

हाइलाइट्स

  • कूड़ेदान को उत्तर दिशा में न रखें, आर्थिक नुकसान हो सकता है.
  • कूड़ेदान को पूर्व दिशा में रखने से स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
  • कूड़ेदान के लिए पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा सही है.

Vastu Tips For Dustbin: वास्तु शास्त्र भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह हमें बताता है कि हमारे आसपास की चीजों को किस तरह से व्यवस्थित करना चाहिए ताकि हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहे. घर में कूड़ादान रखने की भी एक सही दिशा होती है. अगर कूड़ेदान को सही दिशा में नहीं रखा जाता है तो इससे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. आईए जानते हैं वास्तुशास्त्री अनिल शर्मा का इस पर क्या कहना है.

आर्थिक नुकसान
वास्तु शास्त्र के अनुसार कूड़ेदान को कभी भी उत्तर दिशा में नहीं रखना चाहिए. उत्तर दिशा को धन और समृद्धि की दिशा माना जाता है. अगर इस दिशा में कूड़ेदान रखा जाता है तो इससे आर्थिक नुकसान हो सकता है. घर में धन की आवक कम हो सकती है और खर्च बढ़ सकते हैं.

स्वास्थ्य समस्याएं
कूड़ेदान को पूर्व दिशा में रखने से भी बचना चाहिए. पूर्व दिशा को ऊर्जा और जीवन शक्ति की दिशा माना जाता है. अगर इस दिशा में कूड़ेदान रखा जाता है तो इससे स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. घर के सदस्यों को बीमारियां हो सकती हैं और उनकी ऊर्जा में कमी आ सकती है.

रिश्तों में तनाव
कूड़ेदान को दक्षिण दिशा में रखने से भी बचना चाहिए. दक्षिण दिशा को रिश्तों और संबंधों की दिशा माना जाता है. अगर इस दिशा में कूड़ादान रखा जाता है तो इससे रिश्तों में तनाव आ सकता है. घर के सदस्यों के बीच झगड़े हो सकते हैं और संबंध खराब हो सकते हैं.

कूड़ादान रखने की सही दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार कूड़ेदान रखने की सबसे अच्छी दिशा पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम है. इन दिशाओं को नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाला माना जाता है. अगर कूड़ेदान को इन दिशाओं में रखा जाता है तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें

  • कूड़ेदान को हमेशा ढक्कन से ढककर रखें.
  • कूड़ेदान को नियमित रूप से साफ करें.
  • कूड़ेदान को कभी भी घर के अंदर न रखें.
  • कूड़ेदान को हमेशा एक निश्चित स्थान पर रखें।
homeastro

घर में कलह और आर्थिक तंगी है तो देखें गलत दिशा में तो नहीं रखा कूड़ेदान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-right-direction-for-dustbin-at-home-to-avoid-financial-loss-9015780.html

Hot this week

दादी अम्मा का सीक्रेट खजाना है ये दाल, पथरी को पिघलाकर कर दे बाहर

Kulthi Dal Benefits: कुल्थी दाल किडनी स्टोन (पथरी)...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img