Monday, September 29, 2025
25.4 C
Surat

Vastu Tips For Home: महिलाओं को रात में सोने से पहले जरूर करने चाहिए ये 3 काम, घर की आर्थिक, मानसिक परेशानियां होंगी दूर


Last Updated:

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की स्त्रियों द्वारा सुबह से रात तक नियमों का पालन करने से सुख-समृद्धि आती है. रात को सोने से पहले हाथ-पैर धोकर कुछ कार्य नियमित रूप से करना घर की बरकत के लिए भी बहुत अच्छा रहात है.

महिलाओं के रात में सोने से पहले करने चाहिए ये 3 काम, आर्थिक संकट होते हैं दूर

Vastu Tips For Home: महिलाओं के रात में सोने से पहले जरुर करने चाहिए ये 3 काम, घर की आर्थिक,मानसिक व सभी परेशानियां होंगी दूर

हाइलाइट्स

  • महिलाओं को रात में सोने से पहले हाथ-पैर धोकर दीपक जलाना चाहिए.
  • घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए.
  • रात को सोने से पहले घर में कपूर जलाना चाहिए.

Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. अगर हम वास्तु के नियमों का पालन करें तो जीवन में कई परेशानियों से बचा जा सकता है. ऐसे में आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र में सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक के नियम हैं, जिनका पालन करने से हम घर के वास्तु दोषों से छुटकारा पा सकते हैं और घर में सुख-समृद्धि व खुशहाली ला सकते हैं. इन नियमों को अगर घर की स्त्रियां करती हैं तो यह बहुत ही लाभप्रद साबित हो सकता है.

दरअसल, शास्त्रों में स्त्रियों को देवी माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं में भी स्त्रियां को घर की भाग्य लक्ष्मी कहा जाता है और इनके घर में आने से भाग्योदय होता है. इसके साथ ही वास्तुशास्त्र के अनुसार माना जाता है कि घर में स्त्रियां अगर कुछ विशेष नियमों का पालन करे तो घर-परिवार में सुख-समृद्धि व खुशहाली बनी रहती है. तो आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं वास्तु के उन नियमों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

हाथ पैर धोकर करें ये काम
शास्त्रों में स्त्रियों को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. ऐसे में अगर वह सोने से पहले इस उपाय को करे तो घर में सुख और समृद्धि बनी रहेगी. रात को सोने से पहले घर की महिलाओं को हाथ पैर धोकर अपने इष्ट का ध्यान करना चाहिए और उनसे जुड़े मंत्रों का जप भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: व्यक्ति के कंगाली का कारण बनती हैं ये 3 आदतें, कहीं आप तो नहीं करते, जानिए क्या कहती चाणक्यनीति

घर के मुख्य द्वार पर करें ये काम
यदि आप अपने घर में बरकत चाहते हैं तो ये उपाय आपके लिए उत्तम साबित हो सकता है.रात को सोने से पहले महिला को घर के मुख्य द्वार पर एक सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए ऐसा करने से आपके घर में बरकत बड़ती रहेगी.

रात को सोने से पहले करें ये काम
रात को सोने से पहले महिलाओं को घर में कपूर जलाना चाहिए. रात के समय नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती हैं ऐसे में यदि आप कपूर जलाते है तो सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. कपूर को जलाकर घर के हर कोने में दिखाना चाहिए. अगर आपकी शादी शुदा जिंदगी में कोई दिक्कतें हैं तो अपने बेडरूम में कपूर जरूर दिखाए ऐसा करने से आपका प्रेम जीवन अच्छा होगा और पति पत्नी का आपस में प्यार बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें- क्या आपको भी दिखाई दे रहे ये संकेत? तो समझ लें आपके परिवार पर है भगवान की कृपादृष्टि, अधूरी इच्छा होगी पूरी!

घर में अंधेरा ना करें
अक्सर लोग रात को सोने से पहले घर की सारी लाइट्स बंद कर देते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा कभी नहीं करना चाहिए. घर में पूरी तरह से अंधेरा करने से पितृ नाराज़ होते हैं और जीवन में परेशानियां बढ़ने लगती हैं. ध्यान रखें कि घर के पश्चिम दक्षिण कोने में कभी अंधेरा न रखें. यदि रोशनी में नींद नहीं आती तो इस दिशा में एक दिया जला दें या एक लाल रंग का बल्ब लगा दें. ऐसा करने से परेशानियां समाप्त हो जाएंगी.

homeastro

महिलाओं के रात में सोने से पहले करने चाहिए ये 3 काम, आर्थिक संकट होते हैं दूर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-for-home-women-must-do-these-work-before-sleeping-for-money-and-prosperity-in-hindi-9100661.html

Hot this week

dussehra me sona patti ka importance। दशहरा पर सोना पत्ती के उपाय,

Dussehra Sona Patti Upay: भारत की सांस्कृतिक परंपराएं...

Topics

dussehra me sona patti ka importance। दशहरा पर सोना पत्ती के उपाय,

Dussehra Sona Patti Upay: भारत की सांस्कृतिक परंपराएं...

aaj ka Vrishchik rashifal 30 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 30, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img