Thursday, April 24, 2025
28.6 C
Surat

Vastu Tips For Money: घर की दक्षिण दिशा में रख लें ये 3 चीजें, फिर देखें कैसे होती है नौकरी-व्यापार में तरक्की, कर्ज से मिलेगी मुक्ति!


Last Updated:

Vastu Tips For Money: वास्तुशास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जिसमें दिशाओं का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. वास्तु के अनुसार, हर व्यक्ति को अपने जीवन में सकारात्मकता चाहिए, इसके लिए वह वास्तु के नियमानुसार घर का निर्म…और पढ़ें

Vastu Tips: घर की दक्षिण दिशा में रख लें ये 3 चीजें, कर्ज से मिलेगी मुक्ति!

घर की दक्षिण दिशा में रख लें ये 3 चीजें, फिर देखें कैसे होती है नौकरी-व्यापार में तरक्की, कर्ज से मिलेगी मुक्ति!

हाइलाइट्स

  • दक्षिण दिशा में नीम, चमेली, एलोवेरा, मनी प्लांट लगाएं.
  • दक्षिण दिशा में सोना चांदी रखने से आय बढ़ती है.
  • दक्षिण दिशा में झाड़ू रखने से आर्थिक तंगी दूर होती है.

Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र व्यक्ति को बताता है कि दिशाओं का उसके जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ता है. वास्तु टिप्स में वस्तुओं को सही स्थान और सही दिशा में रखने की भी सलाह दी जाती है. मान्यता है कि यदि वास्तु टिप्स के अनुसार घर में चीजें रखी जाएं तो व्यक्ति की किस्मत चमक सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ. अरविंद पचौरी से कि वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें दक्षिण दिशा में कौन सी वस्तुएं रखनी चाहिए और उनसे जीवन की किन परेशानियां का हल निकल सकता है.

दक्षिण दिशा में लगाएं ये पौधे
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा में कुछ पौधे लगाना बहुत शुभ माना जाता है. दक्षिण दिशा में नीम, चमेली, एलोवेरा, मनी प्लांट जैसे पौधे लगाने चाहिए.दक्षिण दिशा में इन पौधों को लगाने से घर में सुख समृद्धि आती है और धन लाभ भी होता है. इन पौधों के प्रभाव से परिवार में सामंजस्य बना रहता है.

इस दिशा में रखें सोना चांदी
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण में सोना चांदी रखना भी शुभ माना जाता है. दक्षिण दिशा में कीमती जेवर रखने से आपकी आय के नए रास्ते खुलने लगेंगे और आपकी आमदनी भी बढ़ सकती है. दक्षिण दिशा में कोई भी कीमती वस्तु रखना बेहद शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें- Sabarimala Mandir Usha Puja: क्या है सबरीमाला मंदिर में की जाने वाली ऊषा पूजा? जानें कब होती है पूजा और क्या मिलते हैं लाभ

झाड़ू रखने से होगा ये बदलाव
झाड़ू, मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में यदि झाड़ू को घर की दक्षिण दिशा में रखा जाए तो मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है और परिवार को धन धान्य से संपन्न बनाती है. ध्यान रखें कि दो झाड़ू एक साथ नहीं होने चाहिए साथ ही इन्हें इस तरह से रखना चाहिए कि आते जाते लोगों की नजर इस पर न पड़े. इस तरह दक्षिण दिशा में झाड़ू रखने से आपकी आर्थिक तंगी और पैसों से जुड़ी अन्य परेशानियां खत्म हो जाती हैं.

इन बातों का रखें ध्यान
वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को पलंग का सिरहाना यानी सर रखने की जगह ,दक्षिण दिशा की ओर करनी चाहिए. अगर ऐसा किया जाए तो नकारात्मक ऊर्जा का आप पर कोई प्रभाव नहीं होगा. साथ ही यदि आपके घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में है तो स्वस्तिक चिन्ह जरूर बनाना चाहिए. ऐसा करने से अशुभता दूर होती है. इसके अलावा दक्षिण में स्थित द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी या भगवान गणेश की प्रतिमा लगाने से भी इसे शुभ बनाया जा सकता है.

homeastro

Vastu Tips: घर की दक्षिण दिशा में रख लें ये 3 चीजें, कर्ज से मिलेगी मुक्ति!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-for-money-keep-these-3-things-in-the-south-direction-to-get-success-in-job-dhan-baadhane-ki-vastu-tips-9132800.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img