Last Updated:
Vastu Tips for Money : धन प्राप्ति के लिए घर की चार दिशाओं में यह चार चीज रखने से हमारे घर में सभी तरह के संकट टल जाते हैं. और धन का प्रभाव बढ़ जाता है आप भी इन वास्तु टिप्स को आजमाइए.

Vastu Tips for Money : आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति का सपना पैसा कमाना ही होता है. हर व्यक्ति चाहता है कि वह आसानी से पैसे कमा सके उसके घर में किसी भी तरह की सुख सुविधाओं की कमी ना रहे और पैसों का प्रवाह उसके जीवन में बना रहे. वास्तु शास्त्र में इसके लिए बहुत से नुस्खे बताए गए हैं.वास्तु हमारे जीवन का बहुत अहम हिस्सा है. वस्तु की सहायता से हम घर में आ रही समस्याओं को खत्म कर सकते हैं. यदि हमारे घर का वास्तु बिगड़ा हुआ है तो हमारे जीवन में अनेकों समस्याएं बनी रहेगी.
हर दिशा का अपना अलग महत्व है. आज हम आपको चार दिशाओं से धन प्राप्ति के लिए साधारण उपाय बताने जा रहे हैं. जिससे घर की चार दिशाओं में सिर्फ यह चार चीज रखने से आपके घर में पैसों का प्रवाह बहुत अधिक बढ़ जाएगा. घर के अंदर से वास्तु दोष दूर हो जाएगा और पैसे आने शुरू हो जाएंगे. साथ ही साथ स्थाई रूप से संपत्ति भी बनना शुरू हो जाएगी.घर का माहौल एकदम परिवर्तित हो जाएगा एवं बरकत शुरू हो जाएगी.
- घर की साउथ डायरेक्शन यानी दक्षिण दिशा में एक बॉल में पीले रंग की कौड़ियों को रख दीजिए. इससे आपके घर में धन का प्रवाह बढ़ जाएगा.
- घर के नॉर्थ डायरेक्शन यानी उत्तर दिशा में कुबेर देव की एक फोटो अथवा किसी छोटी मूर्ति को वहां पर स्थापित कर सकते हैं.
- घर की ईस्ट डायरेक्शन यानी पूर्व दिशा में क्रिस्टल की एक छोटी मछली वहां पर रखिए अगर आप समर्थ हैं तो क्रिस्टल की जगह चांदी की मछली वहां पर रखें.
- बेस्ट डायरेक्शन यानी घर की पश्चिम दिशा इस दिशा पर हनुमान जी का अधिकार माना जाता है. इस दिशा में हनुमान जी की एक छोटी सी गदा लगाने से घर के सभी संकट दूर हो जाते हैं और प्रभु की कृपा मिलने लगती है.
इन चार दिशाओं में मात्र यह चार चीज लगाने से आपके घर का वास्तु ठीक हो जाएगा इससे आपके घर में बीमारी परेशानी दूर होना शुरू हो जाएगी एवं धन का आगमन बढ़ जाएगा. केवल चार दिशाओं को ट्वीट कर लेने से आपकी बहुत सी समस्याएं खत्म हो जाएगी.
January 25, 2025, 13:05 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-house-vastu-tips-these-4-things-in-four-directions-of-your-never-have-money-problem-tips-upay-8980344.html