मानसून को घर में अंदर आने दें
बारिश के दौरान उत्तर-पूर्व की ओर मुख वाले सभी दरवाजे और खिड़कियां खुली रखें. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह आपके घर और परिवार में सामंजस्य, समृद्धि और शुभता लाता है.
वास्तु के अनुसार बने घरों में हमेशा उत्तर दिशा में जल तत्व होता है, क्योंकि इसे धन और समृद्धि लाने वाला माना जाता है. इस स्थान पर पानी की टंकी या फव्वारे आदि होना शुभ फलदायी होता है.
मानसून में घर को ऐसे ना छोड़ें
बरसात के मौसम घर में किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो इस बात का ध्यान रखें. घर के हमेशा गर्म और सूखा रखें, विशेष रूप से उत्तर-पूर्व क्षेत्र को. इस क्षेत्र को साफ, अच्छी तरह से रोशनी और अव्यवस्था मुक्त रखें क्योंकि यह मन का प्रतिनिधित्व करता है. सभी दरारें और रिसाव ठीक करें, विशेष रूप से दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में, क्योंकि यहां कोई भी रिसाव पूरे निवास की ऊर्जा संतुलन को बाधित कर सकता है.
स्थिर पानी आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकता है. सुनिश्चित करें कि सभी नालियां और पाइपलाइन नियमित रूप से साफ की जाएं. साथ ही बालकनी और छत पर गमलों में पानी जमा ना हो पाए, इस बात का ध्यान रखें. पानी घर में जमा ना हो और नालियां भी साफ रहें, यह घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है और मच्छरों और कीटों को घर में आने से रोकता है.
घर की सीढ़ियों पर ध्यान दें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की सीढ़ियां बेहद महत्वपूर्ण होती हैं. सीढ़ियों को हमेशा घर के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण दिशा या पश्चिम दिशा में होनी चाहिए. हमेशा ध्यान रखें कि सीढ़ियां उत्तर-पूर्व, उत्तर या मध्य ब्रह्म स्थान पर ना हों. साथ ही सीढ़ियों के नीचे अलमारी, पूजा घर, बाथरूम या कबाड़ नहीं रखना चाहिए, यह अशुभ माना जाता है.
घर को हरा-भरा बनाएं
घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए वास्तु से जुड़े कुछ पेड़ पौधे जरूर लगाएं. फर्न और पाम जैसे पौधे जो आर्द्र परिस्थितियों में पनपते हैं, अच्छे विकल्प हैं, या उत्तर-पूर्व में तुलसी (पवित्र तुलसी) उगाएं. घर के अंदर लेमनग्रास उगाना बारिश के समय बेहद शानदार रहेगा क्योंकि यह आपके पूरे घर में खुशबू फैल सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-tips-for-monsoon-follow-these-6-vastu-tips-to-enhance-your-home-energy-in-rainy-season-ws-kl-9594952.html