Thursday, October 30, 2025
26 C
Surat

Vastu Tips For Plants: घर की इस दिशा में लगा दें ये 5 पौधे, बदल जाएगा आपका नसीब, पैसों की कभी नहीं रहेगी कमी


Last Updated:

Vastu Tips For Plants At Home: घर का वास्तु अगर दुरुस्त होता है तो यहां रहने वाले सदस्यों के जीवन में कोई बाधा परेशानियां नहीं आती हैं. वहीं कुछ पौधे भी ऐसे होते हैं जिन्हें घर की सही दिशा में लगाने से वो काफी …और पढ़ें

घर की इस दिशा में लगा दें ये 5 पौधे, फिर देखें कैसे बदलता है आपका नसीब

घर पर वास्तु के हिसाब से लगाएं पौधे.

हाइलाइट्स

  • दक्षिण दिशा में तुलसी, नीम, मनी प्लांट लगाएं.
  • इन पौधों से धन और समृद्धि बढ़ती है.
  • पौधों को स्वस्थ और हरा-भरा रखें.

Vastu Tips For Plants At Home: वास्तु शास्त्र भारतीय संस्कृति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह हमें बताता है कि हमारे आसपास की ऊर्जा को कैसे संतुलित किया जाए ताकि हमारे जीवन में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहे. घर की दिशाओं का वास्तु में विशेष महत्व होता है और हर दिशा अपने आप में एक विशेष ऊर्जा रखती है. ज्योतिषाचार्य अशोक कुमार शास्त्री बता रहे हैं घर की दक्षिण दिशा और कुछ ऐसे पौधों के बारे में जिन्हें इस दिशा में लगाने से धन की कमी कभी नहीं होती.

दक्षिण दिशा का महत्व
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा माना जाता है. यह दिशा पितरों और पूर्वजों से भी संबंधित है. इस दिशा में ऊर्जा का प्रवाह सही रखने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

दक्षिण दिशा में लगाने योग्य पौधे
तुलसी:
तुलसी को सबसे पवित्र पौधों में से एक माना जाता है. यह न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि इसके औषधीय गुण भी हैं. तुलसी को दक्षिण दिशा में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

नीम: नीम का पेड़ भी दक्षिण दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के साथ-साथ घर के सदस्यों के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है.

मनी प्लांट: मनी प्लांट को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसे दक्षिण दिशा में लगाने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.

चमेली: चमेली का पौधा अपनी खुशबू के लिए जाना जाता है. इसे दक्षिण दिशा में लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और रिश्तों में मधुरता आती है.

अनार: अनार का पेड़ दक्षिण दिशा में लगाने से घर में धन और समृद्धि बढ़ती है.

ध्यान रखने योग्य बातें

  • पौधों को हमेशा स्वस्थ और हरा-भरा रखें.
  • पौधों को नियमित रूप से पानी दें और उनकी देखभाल करें.
  • सूखे या मुरझाए हुए पौधों को तुरंत हटा दें.
  • पौधों को लगाते समय वास्तु के नियमों का ध्यान रखें.

घर की दक्षिण दिशा में इन पौधों को लगाने से न केवल घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि धन और समृद्धि भी बढ़ती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इन पौधों को सही दिशा में लगाने से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.

homeastro

घर की इस दिशा में लगा दें ये 5 पौधे, फिर देखें कैसे बदलता है आपका नसीब


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-these-5-plants-in-south-direction-of-the-house-and-then-see-how-your-luck-changes-9015212.html

Hot this week

Topics

Shiva idol vastu direction। घर में शिवलिंग किस दिशा में रखें

Shiva Idol Vastu Direction: भगवान शिव यानी भोलेनाथ,...

Delhi NCR AQI in car 40 percent worse than outside Anmay reveals

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img