Last Updated:
Vastu For Plants: वास्तु के नियम सिर्फ दीवारें या दरवाज़े ही नहीं, बल्कि पेड़-पौधों पर भी उतना ही लागू होते हैं. सही दिशा में लगाया गया एक छोटा पौधा भी बड़ा फायदा दे सकता है, और गलत दिशा का एक पेड़ नुकसान की जड…और पढ़ें

पौधों से जुड़ी तरक्की
हाइलाइट्स
- पौधे उत्तर और पूर्व दिशा में लगाना फायदेमंद है.
- दक्षिण-पश्चिम दिशा में पौधे लगाने से अस्थिरता आ सकती है.
- गलत दिशा में पौधे लगाने से तरक्की में रुकावट हो सकती है.
Vastu For Plants: आजकल बहुत से लोग अपने घर, दफ़्तर या फैक्ट्री को वास्तु के अनुसार बनवाते हैं. वे मानते हैं कि अगर चारों दिशाओं का ठीक से ध्यान रखा जाए तो तरक्की के रास्ते खुलते हैं. कई बार लोग कहते हैं कि उनका मकान वास्तु के हिसाब से पूरी तरह ठीक है, फिर भी चीज़ें बिगड़ रही हैं. असल में, कुछ छोटी-छोटी बातें जिन्हें हम नज़रअंदाज़ कर देते हैं, वही सबसे बड़ा कारण बनती हैं परेशानियों का. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
दक्षिण-पश्चिम दिशा को स्थिरता और नियंत्रण की दिशा माना जाता है. अगर यहां पौधे लगाए जाते हैं तो जीवन में अस्थिरता आ सकती है. बिज़नेस में घाटा, कर्ज़ बढ़ना या बार-बार काम बिगड़ना जैसी स्थितियां बन सकती हैं. पश्चिम दिशा लाभ और धन की दिशा मानी जाती है, और वहां पौधे होने पर मुनाफा रुक सकता है या खर्च बढ़ सकता है.
अगर आपने पहले ही दक्षिण या पश्चिम दिशा में पौधे लगा रखे हैं और आपको किसी न किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आपको तुरंत उन्हें हटाने की ज़रूरत है. अगर हटाना मुमकिन न हो, तो कुछ आसान उपाय भी किए जा सकते हैं जैसे उन पौधों के पास मिट्टी में कॉपर की प्लेट दबा देना या रोज़ाना वहां धूप दिखाना.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-tips-for-plants-wrong-planting-direction-can-cause-problems-learn-the-right-way-ws-kl-9285991.html