Monday, September 22, 2025
29 C
Surat

Vastu tips for Sleeping direction। दरवाजे की तरफ पैर करके क्यों नहीं सोना चाहिए


Vastu For Sleeping Direction: रात को सोते समय हमारी नींद और आराम बहुत मायने रखते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि आप किस दिशा में सोते हैं? अक्सर हमारे बुजुर्ग कहते रहे हैं कि रात को अपने पैर दरवाजे की तरफ नहीं करने चाहिए. कई लोग इसे सिर्फ अंधविश्वास मानते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र और विज्ञान दोनों इसे अलग नजरिए से देखते हैं. दरवाजा सिर्फ घर का प्रवेश द्वार नहीं, बल्कि ऊर्जा का मुख्य केंद्र होता है. आपकी नींद और आराम सीधे उस ऊर्जा के प्रवाह से प्रभावित होते हैं, अगर आप जानना चाहते हैं कि दरवाजे की तरफ पैर करना सच में सही है या गलत, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

दरवाजे की तरफ पैर करना क्यों माना जाता है गलत?
वास्तु शास्त्र में घर का मुख्य दरवाजा सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. इसे घर में ऊर्जा के प्रवेश और बाहर निकलने का मार्ग माना जाता है, अगर कोई व्यक्ति सोते समय अपने पैरों को दरवाजे की तरफ करता है, तो माना जाता है कि निगेटिव ऊर्जा सीधे उस व्यक्ति पर असर डाल सकती है. इसी कारण इसे शुभ नहीं माना जाता.

यह भी पढ़ें – गर्भवती महिला के लिए बाल गोपाल की छवि क्यों है शुभ? जानें इसके मानसिक और आध्यात्मिक लाभ

ट्रेडिशन और धार्मिक मान्यताओं का असर
हमारे बुजुर्गों का मानना था कि दरवाजे की तरफ पैर करके सोना असम्मानजनक है. वास्तु के जानकार बताते हैं कि दरवाजा घर का मुख होता है और वहां पैर करना भगवान या घर की लक्ष्मी का अपमान माना जाता है. यही वजह है कि पुराने समय से इसे मना किया गया. इसे सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक तरह का ध्यान रखने वाला नियम भी कहा जा सकता है.

सेहत से भी जुड़ा है यह नियम
यह सिर्फ परंपरा नहीं है, बल्कि सेहत के लिहाज से भी इसका महत्व है. दरवाजे से आने-जाने वाली हवा और हलचल आपकी नींद में बाधा डाल सकती है. कई बार इस दिशा में पैर करके सोने से दिमाग पूरी तरह से आराम नहीं पाता और नींद गहरी नहीं आती. इसलिए वास्तु में इसे ध्यान में रखा गया है ताकि नींद में रुकावट न आए और शरीर और दिमाग दोनों रिलैक्स रहें.

विदेशों में भी यही मान्यता
दिलचस्प बात यह है कि केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इसे मना किया जाता है. वेस्टर्न देशों में इसे “कॉफिन पोजीशन” कहा जाता है. पुराने समय में मृत शरीर को भी दरवाजे की तरफ पैरों के साथ बाहर ले जाया जाता था. इसलिए वहां भी इसे अपशकुन माना गया और सोते समय इससे बचने की सलाह दी जाती है.

क्या हैं उपाय?
अगर आपके कमरे की बनावट ऐसी है कि पैरों को दरवाजे की तरफ करना unavoidable है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. वास्तु शास्त्र में इसके कई उपाय बताए गए हैं.

1. बिस्तर और दरवाजे के बीच पर्दा या पार्टिशन लगाएं.
2. सोते समय कमरे का दरवाजा बंद रखें.
3. कमरे में हल्की रोशनी और साफ-सुथरी जगह बनाए रखें ताकि ऊर्जा का प्रवाह सही रहे.

इन छोटे-छोटे उपायों से आप दरवाजे की तरफ पैर करके सोने के प्रभाव को कम कर सकते हैं और अपने नींद और मानसिक शांति को बनाए रख सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-tips-for-sleeping-position-which-diirection-is-best-for-health-and-protect-from-vastu-dosha-ws-ekl-9640204.html

Hot this week

नवरात्रि व्रत के लिए स्वादिष्ट कच्चे केले के कटलेट रेसिपी

Last Updated:September 22, 2025, 13:14 ISTनवरात्रि व्रत में...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img