Last Updated:
Videsh Yatra Yog In Palm: कुछ लोग विदेश जाने का सपना देखते हैं, लेकिन उनका वीजा नहीं लगता है. कुछ लोगों का विदेश में भाग्योदय होता है, वे नौकरी और बिजनेस में चमक जाते हैं और बहुत धन कमाते हैं. ऐसा कैसे होता है? इस सवाल का जवाब हस्तरेखा शास्त्र में छिपा है, इसका कारण उस व्यक्ति की हथेली की रेखाओं में हो सकता है. आइए जानते हैं हाथ में विदेश यात्रा का योग कैसे बनता है?
Hath Mein Videsh Jane Wali Rekha: कुछ लोगों का सपना होता है कि वे विदेश यात्रा करें. विदेश में नौकरी करें और विदेश में ही अपना बिजनेस करें. कुछ लोग विदेश में जाकर चमक जाते हैं तो कुछ लोग विदेश जाने में सफल तो होते हैं, लेकिन किसी कारण से वापस आ जाते हैं तो कुछ लोग जिंदगी भर विदेश जाने का सपना ही देखते रह जाते हैं क्योंकि उनका वीजा ही नहीं लगता या कोई अन्य कारण आ जाता है. आपके मन में सवाल होगा कि क्यों किसी का भाग्योदय विदेश में होता है और कोई विदेश जा ही नहीं पाता है? इस सवाल का जवाब हस्तरेखा शास्त्र में छिपा है, इसका कारण उस व्यक्ति की हथेली की रेखाओं में हो सकता है.
विदेश यात्रा का योग
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के हाथ में विदेश जाने की रेखा होती है या विदेश में भाग्योदय होने की रेखा होती है, उन लोगों का ही विदेश जाने, नौकरी या बिजनेस करने का सपना पूरा होता है. यदि आप विदेश जाने का सपना देख रहे हैं तो एक बार आपको अपने हाथ में विदेश यात्रा के योग को भी चेक कर लेना चाहिए. जिन लोगों के हाथों में विदेश में भाग्योदय की रेखा नहीं होती है, वे लोग विदेश यात्रा नहीं कर पाते हैं या विदेश में रहकर उन्नति नहीं कर पाते हैं.
अब जानते हैं कि हाथ में विदेश यात्रा का योग कैसे बनता है? हथेली में मणिबंध यानि कलाई के पास बाएं क्षेत्र को चंद्र पर्वत कहा जाता है. जब किसी के हाथ में चंद्र पवर्त अच्छी स्थिति में हो, बहुत ज्यादा फूला हुआ या धंसा हुआ न हो, सामान्य स्थिति में हो और उस पर्वत से आपकी भाग्य रेखा निकलकर शनि पर्वत तक जाती है तो ऐसे लोगों के हाथों में विदेश यात्रा का योग होता है.

हाथ में विदेश यात्रा का योग.
दूसरी स्थिति यह है कि किसी की हथेली में जीवन रेखा के साथ या उसके आसपास से भाग्य रेखा निकलती हो और शनि पर्वत तक जाती हो, इसके साथ ही चंद्र पर्वत से एक रेखा निकलकर उस भाग्य रेखा में मिल जाए तो ऐसे लोगों का भी भाग्योदय विदेश में होता है.

हाथ में विदेश जाने वाली रेखा.
ये लोग अपने जन्म स्थान से दूर रहते हैं और वहां पर रहकर उन्नति करते हैं. इन लोगों का विदेश में करियर बनता है, वे नौकरी और बिजनेस से अच्छा धन अर्जित करते हैं. ऐसी भाग्य रेखा विदेश में बसने का योग बनाती है. बिजनेस के लिए बुध पर्वत और वहां से निकलने वाली बुध रेखा की स्थिति पर भी विचार करना जरूरी होता है.
About the Author
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-videsh-yatra-yog-in-palm-can-you-get-a-job-in-foreign-countries-check-your-luck-line-ws-e-9946782.html







