Saturday, October 4, 2025
26 C
Surat

Vidur Niti: सफलता पाने का जान लें ये अचूक मंत्र, ज्ञानी और बुद्धिमान लोगों में जरूर होते हैं ये गुण


Last Updated:

Vidur Niti: महाभारत के विदुर, धृतराष्ट्र और पांडु के भाई, हस्तिनापुर के प्रधान मंत्री थे. विदुर नीति में रिश्तों, नैतिक मूल्यों और सफलता पर महत्वपूर्ण शिक्षाएं दी गई हैं.

सफलता पाने का जान लें ये अचूक मंत्र, ज्ञानी और बुद्धिमान में होते हैं ये गुण

सफलता पाने का मंत्र

Vidur Niti: महाभारत में एक से एक महान योद्धा थे. लेकिन इन सबके बीच एक किरदार और योद्धा था, जो काफी चर्चित था. वह थे महात्मा विदुर. विदुर, कौरव राजकुमार धृतराष्ट्र और पांडु के भाई थे और हस्तिनापुर के प्रधान मंत्री भी थे. वे सत्य, बुद्धिमत्ता, कर्तव्यपरायणता और तीव्र बुद्धि के लिए प्रसिद्ध थे. विदुर नीति जितनी महाभारत के समय में प्रासंगिक थी उतनी ही आज भी प्रासंगिक है.

विदुर नीति में रिश्तों, लोगों की सच्चाई को समझने, नैतिक मूल्यों का पालन करने और सफलता पाने पर महत्वपूर्ण शिक्षाएं दी गई हैं. इसमें जीवन, मृत्यु, युद्ध और ईश्वर की इच्छा के सिद्धांतों को विस्तार से समझाया गया है. तो चलिए जानते हैं विदुर की बताई कुछ महत्वपूर्ण नीतियों के बारे में.

विदुर नीति की महत्वपूर्ण बातें और शिक्षाएं

  • कोई व्यक्ति जन्म से बुद्धिमान नहीं होता, बल्कि उसकी आदतें, निर्णय और व्यक्तित्व उसे बुद्धिमान बनाते हैं. धर्म के मार्ग पर टिके रहना ही सच्ची बुद्धिमत्ता है.
  • एक समझदार व्यक्ति को सुख-दुःख, गर्व-विजय और जिद जैसी भावनाओं से प्रभावित नहीं होना चाहिए.
  • जो व्यक्ति सम्मान मिलने पर अहंकार नहीं करता और अपमानित होने पर दुखी नहीं होता, वह गंगा की तरह शांत रहता है और वास्तव में शिक्षित कहलाता है.
  • व्यक्ति को हमेशा अच्छे और ज्ञानी लोगों की संगति में रहना चाहिए.
  • जो व्यक्ति सभी जीवों की प्रकृति को समझता है, उन पर दया करता है और ईश्वर की रचना को नुकसान नहीं पहुंचाता, वह वास्तव में बुद्धिमान होता है और उसे सभी जीवों की समृद्धि के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
  • सभी महिलाओं का सम्मान करना चाहिए और उन्हें अपनी बहन व मां के समान मानकर उनकी रक्षा करनी चाहिए.
  • एक ज्ञानी व्यक्ति वह होता है जो हर परिस्थिति में निडर होकर बोल सके, विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सके, वाद-विवाद में कुशल हो और कम शब्दों में अपनी बात स्पष्ट कर सके.
  • सफलता प्राप्त करने के लिए शुरुआत से ही सही मार्ग (सद्गुण) को अपनाना चाहिए. अच्छे कर्मों से ही समृद्धि आती है.

  • जो लोग मुसीबत में हैं, उनकी मदद करनी चाहिए.
homeastro

सफलता पाने का जान लें ये अचूक मंत्र, ज्ञानी और बुद्धिमान में होते हैं ये गुण


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vidur-niti-important-lessons-for-success-and-prosperity-in-life-9065533.html

Hot this week

Topics

Kachi Dham travel guide। पवित्र मिट्टी कैंची धाम

Last Updated:October 04, 2025, 19:45 ISTKachi Dham Travel...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img