Last Updated:
Bring These Items On Dussehra: दशहरा सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि आध्यात्मिक और सकारात्मक बदलाव लाने का दिन है. इस दिन अगर आप धनुष-बाण, पीपल का पत्ता, सुपारी, तिल का तेल, रामायण और शिवलिंग घर में लाते हैं तो न केवल आपके घर का माहौल बेहतर होता है बल्कि आपके जीवन में भी सौभाग्य बढ़ता है.
Bring These Items On Dussehra: भारत में त्योहार सिर्फ खुशियों का कारण नहीं होते बल्कि ये हमें हमारी परंपराओं और मान्यताओं से भी जोड़े रखते हैं. हर त्योहार का अपना एक खास महत्व है और इन्हीं में से एक है दशहरा. इसे विजयदशमी भी कहा जाता है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. मान्यता है कि इस दिन श्री राम ने रावण का वध कर धर्म और सत्य की स्थापना की थी. इस कारण दशहरे को बहुत शुभ और पवित्र दिन माना जाता है. लोग इस दिन भगवान श्री राम की पूजा करते हैं और घर में कई ऐसी चीजें लेकर आते हैं जो सुख, शांति और समृद्धि लाती हैं. इस बार दशहरा 02 अक्टूबर 2025, गुरुवार को पड़ रहा है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, अगर इस दिन कुछ खास चीजें घर में लाई जाएं तो परिवार को भगवान श्री राम का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
दशहरे के दिन घर में धनुष-बाण रखना बहुत शुभ माना जाता है. इसे घर की पूर्व दिशा में रखें. ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मकता बढ़ती है. यह प्रतीक है श्री राम के साहस और उनके बल का. माना जाता है कि इसे घर में रखने से परिवार में एकता और आत्मबल मजबूत होता है.
2. घर में लाएं पीपल का पत्ता
पीपल का पेड़ बहुत पवित्र माना जाता है और दशहरे के दिन इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. इस दिन पीपल का पत्ता घर लाकर उस पर लाल चंदन और अक्षत छिड़ककर मुख्य द्वार पर बांधें. ऐसा करने से घर में चल रही परेशानियां कम होती हैं और परिवार पर किसी भी तरह के दोष का असर नहीं होता.
3. घर में लाएं पूजा की सुपारी
सुपारी को शुभता और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है. दशहरे के दिन पूजा वाली सुपारी घर लाकर तिजोरी या जहां भी आप धन रखते हैं वहां रखें. ऐसा करने से घर में बरकत होती है और धन की स्थिरता बनी रहती है. कई परिवार इसे लक्ष्मी जी का स्वरूप भी मानते हैं.
4. घर में लाएं तिल का तेल
दशहरे के दिन घर में तिल का तेल लाना बहुत लाभकारी होता है. ज्योतिष मान्यता है कि यह शनि दोष को शांत करता है. जिन लोगों पर साढ़े साती या ढैय्या चल रही होती है उन्हें इससे राहत मिलती है. साथ ही, घर में तिल का तेल रखने से ग्रहों का नकारात्मक असर कम हो जाता है.
5. घर में लाएं रामायण ग्रंथ
दशहरा सिर्फ श्री राम के जीवन की गाथा याद करने का दिन ही नहीं है बल्कि रामायण पढ़ने और सुनने का सबसे अच्छा समय भी माना जाता है, अगर आप इस दिन घर में रामायण लाते हैं तो घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है. साथ ही, दशहरे की रात रामायण का पाठ करने से भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
6. घर में लाएं शिवलिंग
दशहरे के दिन घर में शिवलिंग की स्थापना करना बेहद शुभ माना जाता है, अगर आपके घर में पहले से शिवलिंग है तो इस दिन विशेष पूजा करें. शिवलिंग घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और पारिवारिक रिश्तों में मजबूती देता है. भगवान शिव और श्री राम दोनों की कृपा साथ मिलकर घर को सुख और समृद्धि से भर देते हैं.
मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र…और पढ़ें
मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/dussehra-2025-bring-these-6-items-at-home-on-vijayadashami-and-get-ram-blessings-on-that-day-ws-ekl-9686588.html