Sunday, November 9, 2025
20 C
Surat

Virgo Annual Horoscope 2025: नए साल में कन्या वालों के धन, सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि! यहां जानें वार्षिक राशिफल



Virgo Annual Horoscope 2025 : कन्या राशि के लोगों के लिए 2025 बेहतर और अनुकूल रहने वाला है. इस वर्ष कन्या राशि के लोग शिक्षा, परिवार और करियर के मामले में शुभ फल पाएंगे. गुरु का गोचर इस वर्ष गुरु का गोचर 14 मई तक आपकी राशि नवम भाव में होगा, इसके बाद गुरु 14 मई से आपकी राशि से दशम भाव और फिर साल की अंतिम तिमाही में अक्टूबर से 5 दिसंबर तक आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में होगा जो आपके लिए मंगलकारी रहेगा. 30 मई से आपकी राशि से केतु निकल जाएंगे और राहु भी छठे भाव में आ जाएंगे जो आपके लिए शुभ और सुखद परिणाम देने वाला रहेगा लेकिन दिक्कत आपको थोड़ी शनिदेव दे सकते हैं जो इस साल आपकी राशि से सप्तम भाव में 29 मार्च से संचार करेंगे. आइए जानते हैं इन ग्रह स्थितियों के बीच कन्या राशि के लिए 2025 करियर,कारोबार, सेहत, लव लाइफ के मामले में कैसा रहेगा. किन उपायों से कन्या राशि के जातकों को 2025 में लाभ और उन्नति का मौका मिलैगा. जानिए 2025 कन्या राशि का वार्षिक राशिफल.

नौकरी और व्यवसाय : कार्य व्यवसाय की दृष्टि से यह वर्ष अच्छा रहेगा. वर्षारम्भ में आपको कार्य व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी. अपने भाग्य के द्वारा व्यवसाय में उन्नति करेंगे. गुरु एवं शनि ग्रह का अनुकूल स्थान में होना चौमुखी विकास के संकेत हैं. इस वर्ष आय के नये मार्ग प्रशस्त होंगे. वरिष्ठ लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. वर्ष के मध्य तक आपकी राशि में केतु और सातवें भाव में राहु की स्थिति रहेगी. इसलिए कोई भी व्यवसाय साझे में ना करें और किसी पर भी आंख मूंद कर विश्वास ना करें.

नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए मई के पश्चात जब देवगुरु बृहस्पति का गोचर आपकी दशम भाव पर होगा तो आपके प्रमोशन की स्थितियां बनेंगी.शनि मार्च के पश्चात आपके सातवें भाव में भाव में उपस्थित होंगे इसलिए कार्य क्षेत्र में वर्ष के मध्य तक जब तक राहु और शनि की युति आपके सातवें में भाव में रहेगी कुछ कठिनाइयां उपस्थित होंगी.इसके पश्चात राहु का गोचर जैसे ही बदलेगा आपकी स्थितियां आपके लिए अनुकूल हो जाएंगी.राहु और केतु वर्ष के मध्य के पश्चात कुछ व्यावसायिक गतिविधियों में बाहरी लोगों के समर्थन का भी संकेत कर रहे हैं.

आर्थिक : आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष उत्तम फलदायक रहेगा. व्यापारिक अनुकूलता होने के कारण इच्छित बचत करने में सफल रहेंगे. वर्ष के आरंभ में आप अपने भौतिक सुख सुविधाओं पर भी खर्च करेंगे. वर्ष के मध्य के पश्चात देव गुरु बृहस्पति का गोचर आपकी राशि से दशम भाव पर होगा यह स्थिति आपके लिए निश्चित रूप से लाभदायक होगी. देवगुरु बृहस्पति जहां संचित धन में वृद्धि करेंगे वहीं आपके जीवन में भौतिक सुख सुविधाओं के साधनों में भी वृद्धि करेंगे यदि आप वाहन या मकान लेने के इच्छुक हैं तो इस वर्ष आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है.

प्रेम एवं वैवाहिक जीवन : कन्या राशि के लिए प्रेम और पारिवारिक जीवन के मामले में वर्ष 2025 मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा. इस साल के साल की प्रथम तिमाही का समय आपके पारिवारिक जीवन में के लिए सामान्य रूप से अनुकूल रहेगा. आपके प्रेम संबंध में भी प्रगाढता बनी रहेगी. लेकिन अप्रैल से आपके रिश्तों में कुछ तनाव और मतभेद समय-समय पर आते रहेंगे. जीवनसाथी की सेहत को लेकर भी आपको परेशानी हो सकती है. कुछ पारिवारिक समस्याओं की वजह से भी आपको तनाव मिलेगा. पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है अथवा पहले से विवाद चल रहा है तो समस्या और जटिल हो सकती है. इस साल विवाह के संयोग इस राशि में बन रहे हैं ऐसे में जिन लोगों के विवाह की बात चल रही है उनकी बात भी इस साल बन जाएगी.

उपाय : कन्या राशि के लोगों को इस साल उपाय के तौर पर शनि को प्रसन्न करना चाहिए. राहु के उपाय भी साथ में करते रहें तो यह और भी अच्छा रहेगा. आपको उपाय के तौर पर यह तीन काम इस वर्ष जरूर करना चाहिए.

  1. प्रत्येक शनिवार को पीपल को गुड़ और तिल मिले जल से अर्घ्य देना चाहिए.
  2. नियमित रूप से आपको शनि चालीसा अथवा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.
  3. चंदन की धूपबत्ती हर दिन घर में करें.
  4. रुद्राक्ष धारण करना चाहें तो आप इस वर्ष सातमुखी अथवा नौमुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-virgo-yearly-horoscope-2025-predictions-new-year-kanya-varshik-rashifal-in-hindi-know-love-health-career-finance-also-remedy-8918407.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 10 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 10, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Dhaba style fry hari mirch recipe dhaba style green chili fry

Last Updated:November 09, 2025, 22:38 ISTDhaba style green...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img