Thursday, November 20, 2025
25 C
Surat

Vivah Panchami kab hai 2025 Date muhurat ravi yog | Vivah Panchami par shadi kyun nhi hoti | विवाह पंचमी कब है? जानें तारीख, मुहूर्त | विवाह पंचमी पर लोग शादी क्यों नहीं करते


Last Updated:

Vivah Panchami Kab Hai 2025 Date: विवाह पंचमी के दिन राम और सीता जी के शादी की वर्षगांठ मनाते हैं. हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी होती है. इस बार विवाह पंचमी पर रवि योग बना है. आइए जानते हैं कि विवाह पंचमी कब है? विवाह पंचमी पर लोग शादी क्यों नहीं करते हैं?

विवाह पंचमी कब? जानें तारीख, मुहूर्त, इस दिन लोग क्यों नहीं करते शादी

Vivah Panchami Kab Hai 2025 Date: विवाह पंचमी मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस तिथि को त्रेतायुग में प्रभु श्रीराम का विवाह माता सीता से हुआ था. भगवान राम ने जब मिथिला में शिव धनुष को तोड़ा, तो माता सीता ने उनके गले में वरमाला डाली. उसके बाद अयोध्या से बारात आई और हर्षोल्लास के साथ दोनों का विवाह हुआ. विवाह पंचमी पर राम और सीता जी के विवाह का वर्षगांठ मनाते हैं. इस बार रवि योग में विवाह पंचमी मनाई जाएगी. आइए जानते हैं कि विवाह पंचमी कब है? विवाह पंचमी का मुहूर्त और रवि योग कब से कब तक है?

विवाह पंचमी तारीख

वैदिक पंचांग के अनुसार, विवाह पंचमी के लिए जरूरी मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी तिथि 24 नवंबर को रात 9 बजकर 22 मिनट पर शुरू होगी. इस तिथि का समापन 25 नवंबर को रात 10 बजकर 56 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर विवाह पंचमी 25 नवंबर दिन मंगलवार को है.

रवि योग में विवाह पंचमी

इस बार विवाह पंचम के दिन रवि योग बन रहा है. उस दिन रवि योग रात में 11 बजकर 57 मिनट से बनेगा और अगले दिन 26 नवंबर को सुबह 6 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. रवि योग में सभी प्रकार के दोष मिट जाते हैं क्योंकि इसमें सूर्य का प्रभाव अधिक होता है.

विवाह पंचमी पर रवि योग के अलावा गण्ड योग प्रात:काल से लेकर दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक है, उसके बाद से वृद्धि योग बनेगा. पंचमी पर उत्तराषाढा नक्षत्र प्रात:काल से लेकर रात 11 बजकर 57 मिनट तक रहेगा, वहीं उसके बाद से श्रवण नक्षत्र शुरू होगा.

विवाह पंचमी मुहूर्त

विवाह पंचमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त 05:04 ए एम से 05:58 ए एम तक है, वहीं उस दिन का शुभ समय यानि अभिजीत मुहूर्त 11:47 ए एम से दोपहर 12:29 पी एम तक है. उस दिन निशिता मुहूर्त देर रात 11 बजकर 42 मिनट से 12 बजकर 35 मिनट तक है.

विवाह पंचमी पर राहुकाल

इस साल विवाह पंचमी पर राहुकाल दोहपर में 02:46 पी एम से शाम 04:05 पी एम तक है. वहीं यमगण्ड योग सुबह में 09:30 ए एम से लेकर सुबह 10:49 ए एम तक है. राहुकाल में कोई शुभ कार्य न करें.

विवाह पंचमी पर क्यों नहीं करते शादी?

विवाह पंचमी के दिन लोग शादी नहीं करते हैं. लोक मान्यताओं के अनुसार, जब राम और सीता जी का विवाह हुआ तो उसके कुछ समय बाद राम जी को 14 साल का वनवास हो गया. राम, सीता और लक्ष्मण 14 साल तक वन में रहे. सीता हरण से रावण वध की पटकथा लिख गई. सीता जी को अशोक वाटिका में रावण के अत्याचार सहन करने पड़े. जब राम जी राजा बने तो उसके बाद सीता जी को वियोग सहन करना पड़ा, वो वन में रहीं, जहां लव और कुश पैदा हुए. इन घटनाओं को देखकर लोग विवाह पंचमी पर विवाह नहीं करते हैं.

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

विवाह पंचमी कब? जानें तारीख, मुहूर्त, इस दिन लोग क्यों नहीं करते शादी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/vivah-panchami-kab-hai-2025-date-muhurat-ravi-yog-importance-vivah-panchami-par-shadi-kyun-nhi-hoti-ws-e-9873586.html

Hot this week

Topics

old delhi famous breakfast spots people come from far

Last Updated:November 20, 2025, 16:45 ISTOld Delhi Famous...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img