Last Updated:
Indresh Upadhyay Shipra Sharma Marriage: वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने हरियाणा की शिप्रा शर्मा के साथ जयपुर में सात फेरे लिए और अब दोनों वृंदावन पहुंच गए हैं, जहां दोनों का भव्य स्वागत किया गया. इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा की शादी किसी बॉलीवुड के हीरो हीरोइन की शादियों से कम नहीं थी.

पहले बॉलीवुड के हीरो हीरोइन की शादियां चर्चा का विषय बनती थीं क्योंकि बड़े-बड़े लोग उनकी शादियों में शामिल होते थे और ठाठ बाट का आनंद लेते थे लेकिन अब एक कथावाचक की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और हरियाणा की रहने वाली शिप्रा ने राजस्थान शादी की और इस शादी में कथावाचक चित्रलेखा, धीरेद्र शास्त्री, कुमार विश्वास समेत बड़े-बड़े बाबा पहुंचे. यह शादी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं थी, इतनी ठाठ बाट के साथ इंद्रेश उपाध्याय की शादी हुई, जिससे लोगों में उनकी शादी चर्चा का विषय बन गई है. आइए तस्वीरों के माध्यम से देखते हैं इंद्रेश और शिप्रा की शादी किस तरह हुई…

कथावाचक इंद्रेश की शादी में सभी को चांदी की धाली में भोजन करवाया गया और इसके लिए जयपुर का ताज आमेर होटल को बुक करवाया. इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा की शादी किसी बॉलीवुड के हीरो हीरोइन की शादी से कम नहीं था. बताया जा रहा है कि सुरक्षा से लेकर तैयारियों तक, सब कुछ एक बड़े आयोजन की तरह किया गया है.

वृंदावन के कथावाचक होने के नाते इंद्रेश उपाध्याय की शख्सियत सरल स्वभाव के लिए जानी जाती है और विवाह के दौरान भी उनकी यह शख्सियत देखने को मिली. बॉलीवुड में अपनी आवाज से फैंस का दिल जीतने वाले सिंगर बी प्राक भी इस शादी में शामिल हुए थे. यहां तक कि सिंगर ने कथावाचक इंद्रेश महाराज के साथ डांडिया भी खेला.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

यहां कुमार विश्वास और कथावाचक चित्रलेखा बातचीत करते हुए

बता दें कि इंद्रेश उपाध्याय का विवाह के बाद शनिवार शाम वृंदावन पहुंच चुके थे, जहां उनको जोरदार स्वागत किया गया. शादी में उत्तर भारत की सांस्कृतिक विविधता खूबसूरती से नजर आई. वृंदावन की भक्ति-रस भरी परंपरा और राजस्थान-हरियाणा की चमक-दमक, दोनों ने मिलकर पूरे आयोजन को खास बना दिया.

वैदिक रीति-रिवाज से हुई शादी की मुख्य रस्में करीब 3 घंटे तक चलीं और विवाह का मंडप तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर बनाया गया था.

अग्नि के फेरे की रस्म के दौरान देवी चित्रलेखा, भागवत प्रभु सहित कई साधु-संत और सेलिब्रिटी भी मौजूद रहे.

हरिद्वार, नासिक, वृंदावन से आए 101 पंडितों ने फेरे और शादी की रस्में पूरी करवाईं. इंद्रेश उपाध्याय ने हाथ में चांदी की छड़ी लिए हुए सभी रस्में निभाईं.

कथावाचक चित्रलेखा ने अपने इस्टा पर इंद्रेश उपाध्याय की शादी फोटोज डाली है. जिसमें उन्होंने अध्यात्म सेलिब्रिटी का ये फंक्शन लोगों के दिलों में खासकर बुद्धिजीवी वर्ग में बड़े यक्ष प्रश्न खड़े करता है.

शादी में चित्रलेखा समेत कई साधु संत शामिल हुए. सभी फोटो चित्रलेखा के इंस्टा से ली गई हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/dharm/vrindavan-famous-katha-vachak-indresh-upadhyay-and-shipra-wedding-pictures-ws-kl-9938699.html







