Last Updated:
Vrishabh Rashi : शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है और वृषभ राशि का स्वामी भी शुक्र है. इसलिए ये दिन वृषभ राशि वालों के लिए सुखद रहेगा. लव लाइफ से लेकर बिजनेस तक में सफलता मिलेगी.

वृषभ राशि दैनिक राशिफल
हाइलाइट्स
- वृषभ राशि वालों को लव लाइफ और बिजनेस में सफलता मिलेगी.
- व्यापार में अचानक बड़ा फायदा हो सकता है.
- परिवार का साथ मिलेगा और वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.
वाराणसी. ग्रहों के चाल और नक्षत्रों के योग का सीधा असर राशियों पर पड़ता है. वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, 28 मार्च को चैत्र कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र और शुक्ल योग का संयोग बन रहा है. जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से कि वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय कहते हैं कि शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है और वृषभ राशि का स्वामी भी शुक्र है. इसलिए ये दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए शानदार रहेगा. आज वृषभ राशि वालों को लव लाइफ से लेकर बिजनेस तक हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
हर तरफ रहेगी खुशहाली
आज वृषभ राशि वालों के पार्टनर से रिश्ते मजबूत होंगे. आज आप अपने दिल की सारी बातों को खुलकर अपने पार्टनर के सामने रख सकते हैं. ये समय उस लिहाज से काफी अनुकूल है. आज वृषभ राशि वालों को परिवार का साथ भी मिलेगा और उनका वैवाहिक जीवन भी आज सुखमय बना हुआ रहेगा.
बिजनेस में होगा फायदा
आज आपको व्यापार में अचानक बड़ा फायदा हो सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. निवेश के लिहाज से भी आज का समय अच्छा है लेकिन शेयर बाजार में निवेश से पहले आप किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
नई नौकरी के लिए कर सकते हैं अप्लाई
आज करियर के क्षेत्र में आपको थोड़ी मुश्किलें हो सकती हैं. आप ऑफिस में काम को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे, लेकिन ऑफिस में बॉस का पूरा सहयोग भी मिलेगा. नई नौकरी के लिए भी आवदेन कर सकतें है. इसके अलावा आज आपका शुभ रंग सफेद और शुभ अंक 7 है. आज आप माता लक्ष्मी को सफेद कमल का पुष्प चढ़ाएं और उनके सामने घी का दीपक जलाएं, इससे आपकी परिवारिक समस्याएं दूर होंगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-venus-will-make-work-of-taurus-people-possible-follow-these-remedies-local18-9133434.html