Last Updated:
Aaj Ka Vrishabh Rashi: काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 24 मार्च का दिन वृषभ राशि के जातकों के लव लाइफ के लिहाज से अच्छा है. आज आपके पार्टनर से आपके रिश्ते मजबूत होंगे. साथ ही वैवाहिक जीव…और पढ़ें

वृषभ राशि का दैनिक राशिफल
हाइलाइट्स
- वृषभ राशि वालों के रिश्ते मजबूत होंगे.
- करियर में आज सफलता मिलेगी.
- शेयर बाजार में निवेश से लाभ होगा.
वाराणसी: वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 24 मार्च को चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन उत्तराषाढा नक्षत्र और परिघा योग का संयोग बन रहा है. आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए सोमवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 24 मार्च का दिन वृषभ राशि के जातकों के लव लाइफ के लिहाज से अच्छा होगा. आज आपके पार्टनर से आपके रिश्ते मजबूत होंगे. आज आप अपने पार्टनर से शादी का प्रस्ताव भी रख सकतें है. यह समय उस लिहाज से काफी अनुकूल है. वहीं, जो लोग शादीशुदा हैं, उनका वैवाहिक जीवन भी आज सुखमय बना हुआ रहेगा.
शेयर बाजार में करें निवेश
वहीं, अगर आर्थिक स्थिति की बात करें तो आज वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत होगी. आज आपको शेयर बाजार में निवेश से भी काफी अच्छा फायदा भविष्य में मिलेगा. आज व्यापार में वृद्धि के योग भी दिखाई दें रहें है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का योग ऐसा संकेत कर रहें है.
नौकरी में बदलाव के योग
वहीं, आज करियर की बात करें तो वृषभ राशि वालों को आज सफलता मिलेगी. आज आपको ऑफिस में सीनियर का साथ मिलेगा. इसके अलावा परीक्षा में आज आपको उत्तम परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. आज आप नौकरी में बदलाव भी कर सकतें हैं.
वैवाहिक जीवन में आएगी मधुरता
आज आपका शुभ रंग क्रीम और शुभ अंक 2 है. आज आप माथे पर सफेद चंदन का टीका लगाए और भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें इससे वृषभ राशि वालों के वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishabh-rashi-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-strong-relationship-with-partner-success-job-local18-9122911.html