वाराणसी: वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 5 जनवरी को पौष शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और रविवार का दिन है. इस दिन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र और वरियान योग का संयोग बन रहा है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का योग ऐसा संकेत कर रहे हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातको के लव लाइफ के लिए काफी सुखमय होगा. इसके अलावा आज आपको पैसे के लेन देन में थोड़ी सावधनी रखनी होगी. आइये जानते हैं वृषभ राशि के जातकों के लिए रविवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 5 जनवरी का दिन वृषभ राशि के जातक के लिए बेहद खास है. लव लाइफ में जहां लाइफ पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. अगर आप सिंगल हैं तो आप की मुलाकात आज किसी दिलचस्प व्यक्ति से हो सकती है. यह मुलाकात दोस्ती और फिर आगे अच्छे रिलेशनशिप में बदल सकती है.
आज मिलेगी नई नौकरी
वहीं, करियर के लिहाज से देखें तो वृषभ राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. आज आपको नई नौकरी भी मिल सकती है. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आज के दिन आप पैसे के लेन देन को लेकर कोई भी फैसला बेहद सोच समझकर लें वरना आपके पैसे फंस सकतें है.
बिजनेस और निवेश से फायदा
वृषभ राशि के जातक यदि बिजनेस करते है तो आज आप अपने कार्यक्षेत्र में पूरी उत्साह और ऊर्जा के साथ पूरे दिन काम करेंगे. आज बिजनेस में उन्नति और बढ़ोतरी के भी योग है. आज के दिन आप शेयर बाजार में निवेश से भविष्य में अच्छा मुनाफा भी कमा सकतें है.
सूर्य को दें अर्ध्य
आज आपका शुभ अंक 1 और शुभ रंग ऑरेंज है. आज के दिन वृषभ राशि के जातक यदि भगवान सूर्य को अर्ध्य देते हैं, तो आज आप पूरे दिन ऊर्जा से भरे रहेंगे.
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 05:42 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishabh-rashi-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-strengthening-relationships-love-life-benefits-job-local18-8939494.html