Wednesday, November 19, 2025
19 C
Surat

Vrishabh Rashi: वृषभ राशि वालों की लव लाइफ में आज आ सकती हैं मुश्किलें, बस कर लें यह काम, भोलेनाथ कर देंगे बेड़ा पार



वाराणसी: वैदिक ज्योतिषी गणना के अनुसार सोमवार का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए मिला जुला रहने वाला है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का संयोग ऐसा संकेत कर रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार 23 दिसंबर 2024 को पौष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस दिन आयुष्मान और सौभाग्य नक्षत्र का अद्भुत संयोग है. यह संयोग स्वास्थ्य की दृष्टि से वृषभ राशि के जातकों के लिए तो अच्छा होगा, लेकिन आज उनके परिवार में खटपट के कारण उन्हें मानसिक दबाव झेलना पड़ सकता है. आइये जानते हैं, काशी के ज्योतिषाचार्य से सोमवार का पूरा दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है.

पंडित संजय उपाध्याय के अनुसार आज वृषभ राशि के जातकों के लिए व्यापार की दृष्टि से काफी अच्छा रहने वाला है. आज के दिन आपको रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. इसके अलावा आज पूरे दिन आपको व्यापार से अच्छा लाभ भी प्राप्त होगा. आज आपका कोई पुराना साथी आपसे मिलने आ सकता है. इसके अलावा आज आप अपने कार्यक्षेत्र में पूरे दिन पूरी ऊर्जा के साथ काम रहेंगे. ऐसा संकेत ग्रहों की स्थिति दे रही है.

यह कर लें उपाय

वहीं, यदि आप नौकरी पेशा से जुड़े हैं, तो आज आपको अपने बॉस का साथ भी मिलेगा. इतना ही नहीं आपको जीवन में आज नए अवसर भी मिलेंगे और आज आपके रुके हुए काम भी पूरे होंगे. बस आज आप घर से निकलने के बाद किसी शिव मंदिर में जाकर वहां उन्हें दूध और बेलपत्र जरूर अर्पण करें.

लव लाइफ में आ सकती हैं मुश्किलें

आज आपकी लव लाइफ में भी थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं.आज आपको अपने पार्टनर से बातचीत के दौरान थोड़ा संयमित रहने की जरूरत है. क्योंकि कभी-कभी छोटी बातें बड़ी झगड़े की वजह बन जाती हैं. इसलिए आज आपको इससे थोड़ा बचना होगा.

मिलेगी पॉजिटिव ऊर्जा

आज आपका शुभ अंक 2 है और यदि आप आज क्रीम या सफेद रंग के कपड़ो का प्रयोग करते हैं, तो इससे आपको और सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी और आप मानसिक तनाव से भी दूर रहेंगे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishabh-rashi-taurus-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-amount-profit-held-business-returned-difficulties-love-life-local18-8912952.html

Hot this week

aaj ka Vrishchik rashifal 20 November 2025 Scorpio horoscope in hindi effects of Grah Yog

Last Updated:November 20, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img