Wednesday, October 1, 2025
24 C
Surat

Vrishabh Rashi: वृषभ राशि वालों को आज करियर में मिलेगी बड़ी सफलता, लव लाइफ में दिनभर रहेगी खटपट



वाराणसी: वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्रवार को पौष कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. इस दिन विशाखा नक्षत्र और धृति योग का अद्भुत संयोग है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का योग ऐसा संकेत कर रहे हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए कई मायने में सुखमय और कई मायनों में मुश्किल भरा हो सकता है. आइये जानते हैं वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के हिसाब से कैसा रहने वाला है.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 27 दिसंबर का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए मिला जुला रहने वाला है. आज आप अपने करियर के क्षेत्र नए फैसले ले सकते हैं. इन फैसलों से आपको करियर में सफलता मिलेगी. इसके अलावा आज आप पूरे दिन अपने काम के फंसे रहेंगे. आज आपको आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है. यदि आप बिजनेस करते हैं तो आज का दिन उस लिहाज से भी काफी अच्छा है. आज आप कोई नई डील को फाइनल कर सकते है. जो कई महीनों से लटकता चला आ रहा है.

फिजूलखर्ची से बचें

आज के दिन आपको फिजूलखर्ची से बचना चाहिए. इसके अलावा आज आपको घर परिवार में भी समय देना पड़ेगा. आज आपको आपके माता पिता का सहयोग मिलेगा. इसलिए आज के दिन उनका आशीर्वाद आप जरूर लें.

लव लाइफ में आएगी मुश्किल

वृषभ राशि वालों के लव लाइफ में आज थोड़ी खटपट हो सकती है. आज आपको अपने पार्टनर के साथ किसी भी छोटे मोटे बात को लेकर विवाद करने की जरूरत नहीं है. वरना ये आपके जिंदगी में मुश्किलें खड़ा कर सकती हैं.

रुके काम होंगे पूरे

आज आपका शुभ अंक 6 है और आज के दिन आप सफेद या पीले रंग के कपड़े का प्रयोग करेंगे तो आपके रुके काम पूरे होने की संभावना है. आज आप श्री शुक्त का पाठ करेंगे, तो माता लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बनी रहेगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishabh-rashi-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-success-career-struggle-love-life-local18-8922056.html

Hot this week

बुधवार को करें गणेश जी की आरती, पूरे दिन बप्पा करेंगे आपकी मदद, मन रहेगा शांत

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती करना बेहद...

Topics

बुधवार को करें गणेश जी की आरती, पूरे दिन बप्पा करेंगे आपकी मदद, मन रहेगा शांत

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती करना बेहद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img