वाराणसी: वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 1 जनवरी 2025 को पौष शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन उत्तराषाढा नक्षत्र और व्याघात योग का संयोग बन रहा है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का योग ऐसा संकेत कर रहे हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातको के लिए मिला जुला रहने वाला होगा. बिजनेज और लव लाइफ के लिहाज से आज वृषभ राशि वालो का दिन अच्छा रहने वाला है. वहीं, आज आपको अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. आइये जानते हैं, वृषभ राशि के जातकों के लिए बुधवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर, हेल्थ और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि वृषभ राशि के जातकों को 1 जनवरी के दिन कोई नया शुभ संदेश मिल सकता है. आज के दिन आपको करियर में पदोन्नति के योग हैं. आज आपको थोड़ा सतर्क भी रहना होगा. क्योंकि आपके प्रगति पर आपके सहयोगी भी नज़र लगाए बैठे हैं.
बिजनेस में होगा फायदा
बिजनेस के लिहाज से वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफ़ी शुभ रहने वाला है. आज आपका बिजनेस काफी अच्छा चलेगा. इसके अलावा आज आपको कहीं से अचानक धन लाभ भी हो सकता है. हालांकि आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य का थोड़ा ख्याल भी रखना चाहिए. नहीं तो आप बीमार पड़ सकतें हैं. इसलिए आप स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही बिलकुल भी न बरतें.
खर्च पर करें नियंत्रण
वृषभ राशि वालों का लव लाइफ आज बहुत अच्छा रहने वाला है. आज आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकतें है. साथ ही वैवाहिक लोगों का भी दिन आज अच्छा बीतेगा. बस आपको अपने खर्च पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है.
करें ये उपाय
आज आपका शुभ रंग हरा और शुभ अंक 4 है. आज के दिन आप गणपति बप्पा की पूजा आराधना करें आपके सभी विघ्न और बाधाएं दूर होंगी.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 05:48 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishabh-rashi-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-benefit-business-partner-support-you-love-life-local18-8931763.html