Last Updated:
Vrishchik Rashifal: आज वृश्चिक राशि का दिन कुल मिलाकर मिला जुला रहने वाला है. आज जहां एक तरफ धनप्राप्ति का योग बन रहा है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य को लेकर भी ध्यान देने की जरूरत है.

राशिफल
दरभंगा : आज 31 जनवरी 2025 को वृश्चिक राशि वालों का दिन मिला जुला रहने वाला है. जहां आज आपके लिए धन प्राप्ति कारक योग बन रहा है, तो दूसरी ओर आज आपको स्वास्थ्य को लेकर ध्यान देने की जरूरत है. इस पर डिटेल से जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा बतातें है, कि आज के दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए धन प्राप्ति कारक योग बन रहा है . इसके साथ-साथ रोग कारक योग भी बन रहा है, जिसमें पेट से संबंधित पीड़ा , रक्त रोग, यह आज वृश्चिक राशि के जातकों को प्रभावित करेगा . क्योंकि मंगल अष्ट-मत होने की वजह से शारीरिक कष्ट कारक योग बन रहा है. तथा तृतीयस्थ बुद्ध होने के कारण भय कारक यानी डर कारक योग भी बन रहा है . और बृहस्पति सप्तम भाव में होने की वजह से मान प्रतिष्ठा में कमी होगी. इसके साथ-साथ भ्रमण कारक और स्थान परिवर्तन कारक योग भी बन रहा है.
जातक ये कर सकते हैं उपाय
इस राशि के जातक को शारीरिक आरोग्यता प्राप्त करने के लिए वाल्मीकिकृत सुंदरकांड का पाठ और दुर्गा सप्तशती का चतुर्थ अध्याय का पाठ करना श्रेष्ठ कर होगा . जिससे कि इस राशि के जातकों को सभी क्षेत्रों में पूरी तरह से लाभ और मानसिक मनोरथ की पूर्ति होगी, और आरोग्यता की प्राप्ति होगी .
स्वास्थ्य के प्रति रहें सावधान
ज्योतिषाचार्य के अनुसार आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की जरूरत है. इस राशि के जातक को मान प्रतिष्ठा में आज के दिन कमी आ सकती है. जिसका विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. साथ में बताए गए मंत्र उच्चारण से इस भय कारक योग में कमी लाया जा सकती है . इसलिए इसके प्रभाव को कम करने के लिए और उसके समन के लिए इस राशि के जातकों को आज के दिन वाल्मीकिकृत सुंदरकांड और दुर्गा सप्तशती के चौथे अध्याय का पाठ करना सबसे उत्तम होगा .
तो आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कुल मिलाकर अच्छा समय नहीं कह सकते हैं . लेकिन इन तमाम परेशानियों से बचने के लिए ज्योतिषाचार्य के बताए गए उपायों को आप अपना सकते हैं . जिससे कि आपके जीवन में अनुकूल परिस्थिति आएगी और विशेष कर आज के दिन अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की भी जरूरत है
Darbhanga,Bihar
January 31, 2025, 06:46 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-scorpio-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-there-is-a-need-to-pay-attention-to-health-today-local18-8997336.html