Sunday, November 16, 2025
30 C
Surat

Vrshchik Rashifal: वृश्चिक राशि वालों के लिए आज छिपा है एक रहस्यमय मोड़, जानें क्या कहता है राशिफल!


Agency:Bharat.one Bihar

Last Updated:

24 फरवरी 2025 दिन रविवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह स्वास्थ्य पीड़ा कारक है. आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को स्वास्थ्य से संबंधित सावधानी बरतने की जरूरत है. इसमें तला हुआ पदार्थ , मसाल…और पढ़ें

X

वृच्श्रिक

वृच्श्रिक राशिफल

हाइलाइट्स

  • वृश्चिक राशि के जातक स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें.
  • तला, मसालेदार और भुना हुआ भोजन न करें.
  • शिव की आराधना और महामृत्युंजय स्तोत्र का पाठ करें.

दरभंगा:- आज 24 फरवरी 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का दिन और क्या कहते हैं ज्योतिषीय गणना, इसके बारे में विस्तृत जानकारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा देते हैं. उन्होंने बताया कि 24 फरवरी 2025 दिन रविवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह स्वास्थ्य पीड़ा कारक है. आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को स्वास्थ्य से संबंधित सावधानी बरतने की जरूरत है. इसमें तला हुआ पदार्थ , मसालेदार व्यंजन, भुना हुआ पदार्थ नहीं खाएंगे. उदर यानि पेट से संबंधित पीड़ा होने की पूरी तरह संभावना बन रही है. यह पीड़ा रात्री के 10:30 बजे तक अनुकूल रहेगा.

पीड़ा और नेत्र में पीड़ा कारक योग
हड्डियों के जोड़ में दर्द होगा, छाती और गुप्तांग में पीड़ादायक योग बन रहा है. खासकर स्त्री वर्ग में गर्भाशय और मूत्राशय में पीड़ा और नेत्र में पीड़ा कारक योग बन रहा है. इस राशि के जातक को आज निरर्थक अपमानित होना पड़ सकता है. यह योग 10:30 बजे तक देगा. रात्रि के इस समय के बाद सूर्योदय के पूर्वपर्यंत लाभकारी योग बन रहा है. कहीं ना कहीं उन्हें लाभ पहुंचेगा, जो मानसिक मनोरथ की पूर्ति करेगी. शनि के चतुर्थस्त होने के कारण शत्रु में वृद्धि होगी, अंत घात करने वाले शत्रुओं की वृद्धि होगी. पंचमस्त्र राहु होने के कारण शोक कारक योग भी बन रहा है.

वृश्चिक राशि वालों के लिए आज के दिन दुर्गा, सरस्वती के पूर्ण पाठ करना लाभकारी होगा. वहीं साथ में शिव की आराधना मारकंडे कृति महामृत्युंजय स्तोत्र का पाठ करना लाभकारी होगा. अतः पूर्ण रूप से अनुकूलता प्राप्त करने हेतु मारकंडे कृति महामृत्युंजय स्तोत्र का पाठ दुर्गा, सरस्वती के संपूर्ण अध्याय का पाठ और शिव की आराधना गाय के दूध में चावल का खीर बनाकर अर्पण करने से लाभ पहुंचेगा.

बृहस्पति होने के कारण क्लेश कारक योग
गौरतलब है कि आज के दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए अस्थमास्ट बृहस्पति होने के कारण क्लेश कारक योग बन रहा है. सूर्य के प्रतिकूल स्थिति में रहने के बावजूद भी कार्य क्षेत्र का विकास होगा. परिवार और पुत्र संतान से सुख प्राप्ति कारक योग है. लेकिन वृश्चिक राशि के जातक के लिए स्वयं मानहानि अपजस कारक योग बन रहा है .

homeastro

वृश्चिक राशि वालों के लिए आज छिपा है एक रहस्यमय मोड़, जानें क्या कहता राशिफल!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-today-scorpio-horoscope-vrshchik-rashifal-love-career-business-worshiping-shiva-success-local18-9053399.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img