Sunday, November 23, 2025
29 C
Surat

Was Sathya Sai Baba really second incarnation of Shirdi Sai Baba | क्या सच में शिरडी के साईं बाबा के दूसरे अवतार थे सत्य साईं बाबा? बचपन में बिच्छू काटा तभी और फिर यौन दुराचार का आरोप…


सत्य साईं बाबा का नाम सुनते ही लोगों के मन में श्रद्धा और रहस्य दोनों चीजें आ जाती हैं. सत्य साईं बाबा, जिनका असली नाम रत्नाकरम सत्यनारायण राजू था, 23 नवंबर 1926 को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्ती गांव में जन्मे थे. उनके जीवन और करिश्मों को देखकर उनके भक्तों का मानना है कि वे शिरडी साईं बाबा के दूसरे अवतार थे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी स्थित श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए. पीएम मोदी के साथ इस समारोह में आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, इंटरनेशनल स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु और जी किशन रेड्डी भी संग नजर आए. आइए जानते हैं आइए आज जानते हैं कि क्या सच में शिरडी के साईं बाबा के दूसरे अवतार थे सत्य साईं बाबा…

बचपन में काट गया था बिच्छू
साल 1940 में जब सत्यनारायण राजू 14 साल के थे, उन्हें एक बिच्छू ने काट लिया. इसके बाद वे कई घंटे बेहोश रहे. जब होश आया, तो उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी थी. अचानक वे संस्कृत में बोलने लगे, जो उन्होंने कभी पढ़ा या सुना भी नहीं था. इसके कुछ समय बाद उन्होंने अपने परिवार को चौंकाते हुए हवा में मिठाई और फूल निकाल कर दिखाए. उनके पिता इस पर बहुत गुस्सा हुए और उन्होंने सीधे सच पूछ लिया. तभी सत्य साईं ने कहा कि वे शिरडी साईं बाबा के अवतार हैं.

भक्तों ने बनवाया था मंदिर
जब सत्य साईं ने कहा कि वे शिरडी के अवतार हैं तो इसके बाद उनके आसपास लोगों की भीड़ बढ़ने लगी. पहले तो उनके घर पर गुरुवार को भजन होते थे, लेकिन धीरे-धीरे ये रोजाना होने लगे. साल 1944 में उनके भक्तों ने उनके लिए एक मंदिर बनवाया. साल 1948 में पुट्टपर्ती में एक बड़ा आश्रम बना, जिसे प्रशांति निलयम कहा गया. यही उनके जीवन का मुख्य केंद्र बन गया.

सत्य साईं बाबा के चमत्कार
सत्य साईं बाबा का आकर्षण सिर्फ उनके चमत्कार ही नहीं थे. उनके भक्त बताते हैं कि उन्होंने कभी किसी को अपना धर्म छोड़ने के लिए नहीं कहा. इसलिए उनके अनुयायी हर धर्म से थे. उनकी प्रसिद्धि का एक बड़ा कारण उनके चमत्कार भी थे. वे हवा में हाथ घुमा कर भभूत निकाल देते थे और कई बार महंगी चीजें भी निकाल देते थे.

सत्य साईं बाबा का विवादित बयान
हालांकि, सत्य साईं बाबा के जीवन में विवाद भी बहुत रहे. उन पर यौन दुराचार, धन शोधन, धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगे. उनके अनुयायी इन सब आरोपों को अफवाह मानते हैं. इसके बावजूद, उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई. कई प्रधानमंत्री, जज, सेना के जनरल और फिल्मी हस्तियां जैसे ऐश्वर्या राय, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, अर्जुन रणतुंगा, सनथ जयसूर्या आदि पुट्टपर्ती में उनके आश्रम में आशीर्वाद लेने आते रहे.

साईं बाबा के थे अवतार?
अब सवाल है कि क्या सच में वे शिरडी साईं बाबा के अवतार थे? इसका जवाब सीधे तौर पर कोई नहीं दे सकता. कुछ लोगों के लिए सत्य साईं बाबा निश्चित रूप से वही दिव्य शक्ति थे जो शिरडी साईं बाबा थे. वहीं आलोचक कहते हैं कि उनके जीवन में कई विवाद और आरोप उनकी दिव्यता पर सवाल उठाते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/was-sathya-sai-baba-really-second-incarnation-of-shirdi-sai-baba-ws-kl-9884186.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img