गणेशजी कहते हैं कि मकर राशि के जातक यदि पिछले कुछ समय से किसी बात को लेकर परेशान थे तो इस सप्ताह इस समस्या का समाधान निकल आएगा. करियर व्यापार से जुड़ी चिंताएं दूर होंगी और नौकरीपेशा लोगों को अपने सीनियर्स और जूनियर्स दोनों का वांछित सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार को आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे. काम के सिलसिले में की गई मेहनत और प्रयास का पूरा फल इस सप्ताह आपको देखने को मिलेगा. भूमि और भवन से जुड़े किसी विवाद में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. आपके विरोधी खुद ही आपसे बात करने की पहल कर सकते हैं. इस दौरान समझदारी से काम लेने पर आपको आर्थिक लाभ मिलेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको किसी के बहकावे में आकर कोई गलत कदम उठाने से बचना चाहिए अन्यथा आपको हार माननी पड़ सकती है. यदि आप अपने प्रेम संबंधों को विवाह में बदलना चाहते हैं तो इस सप्ताह आपके रिश्तेदार आपकी इच्छा पूरी करने के लिए राजी हो सकते हैं. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.
भाग्यशाली रंग: भूरा
भाग्यशाली अंक: 15
गणेशजी कहते हैं कि कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह पिछले सप्ताह की तुलना में बेहतर रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिलेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप नई ऊर्जा के साथ अपने काम कर पाएंगे. इस दौरान आप अपने परिवार के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए भी विशेष प्रयास करते नजर आएंगे. आप परिवार के साथ लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. सप्ताह के मध्य में आपको किसी नई योजना पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे भविष्य में लाभ की संभावनाएं बनेंगी. नौकरीपेशा जातकों के लिए यह आय का अतिरिक्त स्रोत बनेगा. इस दौरान महिलाओं का मन धार्मिक कार्यों में अधिक लगेगा. परिवार से जुड़े किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी और आपसी विश्वास बढ़ेगा. इस सप्ताह आपको अपने लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है. प्रेम संबंध को विवाह में बदलने की आपकी इच्छा पूरी हो सकती है.
भाग्यशाली रंग: ग्रे
भाग्यशाली अंक: 9
गणेशजी कहते हैं कि मीन राशि वालों को इस सप्ताह छोटी-छोटी बातों को महत्व न देकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. कार्यक्षेत्र में आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि आपके विरोधी आपको आपके लक्ष्य से भटकाने की कोशिश कर सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी खुशियों पर कोई आंच न आए तो आपको अपने घर की समस्याओं को ऑफिस और ऑफिस की समस्याओं को अपने घर तक ले जाने से बचना चाहिए. सप्ताह के मध्य में आपको अपने करियर या व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. पैसों के लेन-देन में विशेष रूप से सावधानी बरतें. सप्ताह के उत्तरार्ध में काफी संघर्ष और प्रयास के बाद भी आमदनी बहुत कम और खर्चे अधिक रहेंगे, जिससे आपकी आर्थिक चिंताएं बढ़ेंगी. इस दौरान आपको पहले से की गई बचत को खर्च करके या कर्ज लेकर व्यवसाय चलाना पड़ेगा. इस दौरान कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिलने या अनचाही जगह पर तबादला होने से आप परेशान रहेंगे. प्रेम संबंधों में आपको जल्दबाजी में कदम आगे बढ़ाने की जरूरत होगी. मुश्किल वक्त में आपका जीवनसाथी साये की तरह आपके साथ खड़ा रहेगा.
भाग्यशाली रंग: नारंगी
भाग्यशाली अंक: 11
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 08:31 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/weekly-horoscope-makar-kumbh-meen-zodiac-sign-saptahik-rashifal-12-to-18-august-2024-monday-to-sunday-weekly-horoscope-astrology-prediction-will-get-strength-in-love-8592208.html