Sunday, October 5, 2025
29 C
Surat

Weekly Horoscope 6 to 12 October 2025 : saptahik rashifal 6 to 12 October 2025 | साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 अक्टूबर 2025, कन्या, तुला समेत 4 राशियों की इस सप्ताह मां लक्ष्मी की कृपा से बढ़ेंगी सुख-सुविधाएं


Weekly Horoscope 6 to 12 October 2025: अक्टूबर का यह सप्ताह ग्रह-नक्षत्र और शरद पूर्णिमा के लिहाज से काफी शुभ फलदायी रहने वाला है, दरअसल इस सप्ताह भौतिक सुख सुविधा के स्वामी शुक्र कन्या राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करने वाले हैं. साथ ही ग्रहों के राजा सूर्य चित्रा नक्षत्र में गोचर करने वाले हैं. वहीं चंद्रमा और शुक्र एक दूसरे से समसप्तक भाव में होंगे, जिससे कला योग का निर्माण हो रहा है. शुभ योग और ग्रहों के शुभ प्रभाव से अक्टूबर का पहला सप्ताह कन्या, तुला समेत 4 राशियों के लिए लाभदायक रहने वाला है. वहीं मेष, मकर समेत कई राशियों को उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. साप्ताहिक राशिफल से जानते हैं अक्टूबर के इस सप्ताह मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है…

मेष साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 अक्टूबर 2025 (Mesh Weekly Rashifal)

अक्टूबर के इस सप्ताह मेष राशि वालों को सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. इस सप्ताह आपकी कटु वाणी आपके पारिवारिक रिश्तों में दरार उत्पन्न कर सकती है. अगर आप इस सप्ताह निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो किसी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें. नौकरी पेशा जातकों को ऑफिस में इस सप्ताह टारगेट पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. साथ ही साथ काम करने वालों का सहयोग आपको कम प्राप्त होगा. इस राशि से संबंधित कुछ जातकों को विवाह के लिए अच्छे प्रपोजल मिल सकते हैं. सप्ताह के अंत में माता लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ की प्राप्ति के योग बने रहेंगे.

वृषभ साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 अक्टूबर 2025 (Vrishabha Weekly Rashifal)

अक्टूबर के इस सप्ताह वृषभ राशि वालों को व्यापारिक क्षेत्र में कुछ दिक्कतें मिल सकती हैं, उधारी में माल देने से बचें. नौकरीपेशा वर्ग के लिए समय ठीक-ठाक बना रहेगा, टारगेट पूरे हो जाने की वजह से अधिकारी काफी खुश रहेंगे, इस सप्ताह आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है. मित्रों के साथ अचानक यात्रा का योग बन सकता है. सप्ताह की शुरुआत शरद पूर्णिमा के व्रत से हो रही है, इसलिए घर में धार्मिक माहौल रहेगा. आपका पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा, लेकिन जीवनसाथी को लेकर कोई परेशानी हो सकती है. इस सप्ताह आलस्य से अपने आपको दूर रखें और धन आगमन के लिए परिश्रम बना रहेगा.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 अक्टूबर 2025 (Mithun Weekly Rashifal)

अक्टूबर के इस सप्ताह मिथुन राशि वालों को शारीरिक तथा मानसिक दिक्कत परेशान कर सकती हैं. इस सप्ताह कामकाज को लेकर आप अधिक भागदौड़ करेंगे, इस हफ्ते कार्यों में मनमाफिक परिणाम न मिलने से आप कुछ परेशान हो सकते हैं. हालांकि धन के लिहाज से यह सप्ताह अच्छे लाभ दे सकता है, माताजी के साथ किसी रिश्तेदारी में जाने का मौका मिलेगा. दिवाली की वजह से घर में साफ सफाई का माहौल रहेगा. इस सप्ताह व्यर्थ की यात्रा तथा व्यर्थ के खर्च से बचने की सलाह है. जीवनसाथी का सहयोग लाभ दे सकता है और रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं को इस सप्ताह करियर की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है.

कर्क साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 अक्टूबर 2025 (Kark Weekly Rashifal)

अक्टूबर के इस सप्ताह कर्क राशि वालों को संतान से जुड़ी परेशान कर सकती हैं, जिसकी वजह से काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है. छात्र वर्ग के लिए भी यह सप्ताह कुछ उतार-चढ़ाव वाला बना रह सकता है. इस सप्ताह आप अपने कार्यों को कल पर टालने से बचें अन्यथा काफी नुकसान होने की आशंका बन रही है. इस सप्ताह साझेदारी वाले कार्यों से दूर रहें अन्यथा बेवजह के विवाद शुरू हो सकते हैं. हालांकि माता लक्ष्मी की कृपा से इस सप्ताह आपका कोई पुराना कर्ज खत्म हो सकता है. साथ ही आय के नए मार्ग भी मिल सकते हैं. माता के साथ मतभेद हो सकते हैं, जिसकी वजह से घर का माहौल खराब हो सकता है.

सिंह साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 अक्टूबर 2025 (Singh Weekly Rashifal)

अक्टूबर के इस सप्ताह सिंह राशि वालों को कार्यक्षेत्र में किसी तरह की समस्या मिल सकती है, जिसकी वजह से काफी परेशानी हो सकती है. ऑफिस पर अधिकारी वर्ग के साथ तालमेल बना कर रखना लाभ दे सकता है. दिवाली की वजह से घर में साफ सफाई और रिनोवेशन का कार्य शुरू हो सकता है. बिजनेस करने वालों को अच्छा लाभ होगा और माता लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती जाएगी. सप्ताह के मध्य भाग में आपको उपहार या धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है. इस सप्ताह उधार दिया हुआ धन भी वापिस मिल सकता है. संतान के साथ मधुरता बढ़ेगी और माता पिता की सेहत भी अच्छी बनी रहेगी.

कन्या साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 अक्टूबर 2025 (Kanya Weekly Rashifal)

अक्टूबर के इस सप्ताह कन्या राशि वालों को अचानक उपहार की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपको आंतरिक खुशी मिलेगी. आप इस सप्ताह शानो शौकत के ऊपर धन का खर्च कर सकते हैं. पारिवारिक जीवन अच्छा बना रहेगा और जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा. घरवालों के साथ इस सप्ताह किसी यात्रा का योग बन सकता है, जो मनोरंजक और यादगार रहेगी. अगर आप फ्लैट या मकान खरीदना चाहते हैं तो माता लक्ष्मी की कृपा से इस सप्ताह आपकी इच्छा पूरी होगी. नौकरी करने वालों के इस सप्ताह सभी टारगेट पूरे होंगे, जिससे अधिकारी भी आपके कार्य से खुश होंगे.

तुला साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 अक्टूबर 2025 (Tula Weekly Rashifal)

अक्टूबर के इस सप्ताह तुला राशि वालों को अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है और माता लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहेगी. खुद का बिजनेस करने वालों की स्थिति में सुधार आता जाएगा और कार्य भी मजबूत होते जाएंगे. इस सप्ताह स्वास्थ्य में भी सुधार आने के योग बन रहे हैं, जिससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होंगे. संतान की तरक्की को देखकर मन प्रसन्न होगा और घर का माहौल भी अच्छा बना रहेगा. इस सप्ताह घर की साफ-सफाई के कार्य शुरू हो सकते हैं और दिवाली को लेकर शॉपिंग भी शुरू हो सकती है. तुला राशि वालों का समाज में सम्मान बढ़ेगा और किसी बड़े अधिकारियों के साथ जान पहचान भी बढ़ेगी.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 अक्टूबर 2025 (Vrishchik Weekly Rashifal)

अक्टूबर के इस सप्ताह वृश्चिक राशि वालों की सुख-सुविधाओं में वृद्धि के योग रहेंगे और शरद पूर्णिमा की वजह से घर पर धार्मिक माहौल भी रहेगा. हालांकि इस सप्ताह आपके मन में किसी तरह की उथल-पुथल भी बनी रह सकती है. नौकरी पेशा जातक इस सप्ताह ऑफिस की पॉलिटेक्निक से अपने आपको दूर रखें. इस सप्ताह पारिवारिक जीवन अच्छा बना रहेगा लेकिन अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखें. धन का लाभ आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा और किसी रिश्तेदारी में जाने का मौका मिलेगा. कामकाज को लेकर आलस्य से बचें. भाई-बहनों के साथ मनमुटाव की स्थिति न उत्पन्न होने दें.

धनु साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 अक्टूबर 2025 (Dhanu Weekly Rashifal)

अक्टूबर के इस सप्ताह धनु राशि वालों को व्यर्थ का खर्च परेशान कर सकता है. मौसम में बदलाव होने की वजह से इस सप्ताह की शुरुआत में सेहत संबंधी कोई समस्या परेशान कर सकती है. कार्यक्षेत्र के लिहाज से सप्ताह आपको अच्छे लाभ देने वाला रहेगा और हर क्षेत्र में जीवनसाथी का सहयोग भी मिल सकता है. घर पर दिवाली को लेकर कार्य शुरू हो सकते हैं. अचानक से किसी रिश्तेदारी में जाने मौका भी बन सकता है. सप्ताह के मध्य में आपको आय का कोई नया मार्ग मिल सकता है, जिससे इनकम भी अच्छी बनी रहेगी. सब कुछ अच्छा होने की वजह से अहंकार से दूर रहें और वाणी पर संयम बनाए रखें अन्यथा किसी विवाद में फंस सकते हैं.

मकर साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 अक्टूबर 2025 (Makar Weekly Rashifal)

अक्टूबर के इस सप्ताह मकर राशि वालों को तनाव परेशान कर सकता है, लेकिन जल्द ही स्थिति को संभाल भी लेंगे. नौकरी पेशा जातक इस सप्ताह ऑफिस के कार्यों को लेकर सतर्कता बनाए रखें और किसी भी तरह की राजनीति से दूर रहें. व्यापारियों के लिए धन प्राप्ति के मार्ग में इस सप्ताह रुकावट उत्पन्न हो सकती है और कामकाज को लेकर यात्रा का योग बन सकता है. पारिवारिक लोगों का सहयोग आपको मिलेगा और दिवाली के कार्य भी शुरू हो सकते हैं. संतान तथा जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें. सप्ताह के अंतिम भाग में आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और जरूरी सरकारी कार्यों को पूरा करने में पारिवारिक सहयोग आपको मिलेगा.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 अक्टूबर 2025 (Kumbh Weekly Rashifal)

अक्टूबर के इस सप्ताह कुंभ राशि वालों को कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इस सप्ताह पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा और इस सप्ताह अधिक भागदौड़ आपको शारीरिक थकावट दे सकती है. छात्र वर्ग को इस सप्ताह कुछ अच्छे लाभ मिल सकते हैं और सप्ताह का अंतिम भाग खर्च तथा भाग दौड़ वाला रहेगा. सेहत का ध्यान रखें तथा तनाव से दूर रहें. पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार के वाद विवाद में न पड़ें और नौकरी कर रहे जातकों को उच्च पदस्थ लोगों से कुछ दिक्कत मिल सकती हैं. इस सप्ताह कामकाज को लेकर मानसिक उलझन बनी रह सकती है.

मीन साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 अक्टूबर 2025 (Meen Weekly Rashifal)

अक्टूबर के इस सप्ताह मीन राशि वालों को आलस्य की अधिकता परेशान कर सकती है. कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके पक्ष में बनी रहेगी. इस सप्ताह व्यर्थ के मामलों से दूर बने रहने की सलाह रहेगी. इस सप्ताह क्रोध तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहें, हितकारी रहेगा और विवादों से मुक्त भी रहेंगे. व्यापारिक वर्ग को इस सप्ताह लाभ मिल सकते हैं और आपका भाग्य काफी हद तक आपकी मदद करेगा. मीन राशि वालों को इस सप्ताह धन प्राप्ति के लिए आपको अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. अचानक यात्रा का योग बन सकता है, जिससे मन काफी खुश रहेगा. घर पर दिवाली की तैयारियां शुरू हो जाएंगी, जिसको लेकर काफी परिश्रम करना पड़ सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/weekly-horoscope-6-to-12-october-2025-kanya-tula-and-these-4-zodiac-signs-will-increase-comforts-and-all-facilities-with-the-blessings-of-maa-lakshmi-on-saptahik-rashifal-from-venus-transit-in-virgo-and-kala-yog-ws-kln-9699697.html

Hot this week

Topics

Herbal village in Uttarakhand, where treatment is done with herbs and not doctors – Uttarakhand News

Last Updated:October 05, 2025, 17:02 ISTदेवभूमि उत्तराखंड में...

This mountain dal is a combination of nutrition and taste, learn the Uttarakhandi style of making it. – UttrakhandPradesh News

Last Updated:October 05, 2025, 16:20 ISTबागेश्वर: उत्तराखंड के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img