Monday, September 22, 2025
30 C
Surat

weekly lucky numerology prediction from 21 to 27 April 2025 saptahik lucky ank rashifal dhan Lakshmi yog will be auspicious for these five numerology | अप्रैल का यह सप्ताह शिव भक्तों के लिए बेहद खास, इन 5 मूलांक वालों की बढ़ेगी बुद्धि, धन-दौलत


Last Updated:

Ank Saptahik Rashifal: अप्रैल का यह सप्ताह शिव भक्तों के लिए साथ साथ 5 मूलांक वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है. दरअसल इस सप्ताह सूर्य, बुध की चाल बदलने वाली है, जिससे 5 मूलांक वालों के जीवन में कई सकारात्मक ब…और पढ़ें

अप्रैल का यह सप्ताह शिव भक्तों के लिए खास, इन 5 मूलांक वालों को होगा लाभ

अप्रैल का यह सप्ताह शिव भक्तों के लिए बेहद खास

हाइलाइट्स

  • शिव भक्तों के लिए अप्रैल का सप्ताह खास रहेगा.
  • 5 मूलांक वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे.
  • मूलांक 2, 4, 5, 6, 9 वालों के लिए शुभ समय.

Weekly Lucky Numerology 21 to 27 April 2025: अंक शास्त्र की साप्ताहिक गणना के अनुसार, 21 से 27 अप्रैल तक 5 मूलांक वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है. दरअसल यह सप्ताह शिव भक्तों के लिए बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस सप्ताह शुक्र प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. साथ ही इस सप्ताह बुध मेष राशि में अस्त होने वाले हैं तो रेवति नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं. साथ ही सूर्य भी भरणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. ग्रह-नक्षत्रों की इस चाल का फायदा 5 मूलांक वालों को मिलने वाला है. आइए जानते हैं अप्रैल का यह सप्ताह किन किन मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा…

मूलांक 2 (21 से 27 अप्रैल)
अप्रैल का यह सप्ताह (21 से 27 अप्रैल) मूलांक 2 वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है. इस दौरान आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और बाहर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यह अवधि सकारात्मक रहेगी. इस मूलांक के विवाहित लोग, जो संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं, उनको इस सप्ताह शुभ समाचार मिल सकता है. परिवार में आपको हर किसी का सहयोग मिलेगा, जिससे आप राहत की सांस लेंगे और सभी काम बिना टेंशन के कर पाएंगे.

मूलांक 4 (21 से 27 अप्रैल)
अप्रैल का यह सप्ताह (21 से 27 अप्रैल) मूलांक 4 वालों के लिए कल्याणकारी रहने वाला है. मूलांक 4 वालों को इस सप्ताह माता पिता का पूरा साथ मिलेगा और आप काफी आशावादी भी नजर आएंगे. आपकी सोच में सकारात्मक बदलाव आएगा और लोगों को देखने का नजरिया भी बदलेगा, जिससे आपके कई दोस्त बनेंगे. अगर आपका कोई कार्य काफी समय से अटका हुआ है तो किसी सराकरी अधिकारी की मदद मिल सकती है, जिससे आपको फायदा होगा.

मूलांक 5 (21 से 27 अप्रैल)
अप्रैल के इस सप्ताह (21 से 27 अप्रैल) मूलांक 5 वाले काफी उल्लास से भरपूर रहने वाले हैं और आपके खर्चों भी धीरे-धीरे कम होते जाएंगे, जिससे जरूरी चीजों पर फोकस कर पाएंगे. परिवार में रिश्तेदारों की वजह से अनबन चल रही है तो वह भी इस सप्ताह खत्म हो जाएगी और घर-परिवार में फिर से सुख-शांति आएगी. आपको इस सप्ताह दूसरे लोगों की मदद करने का मौका मिलेगा, जिसमें आपका धन भी खर्च हो सकता है लेकिन आपको इस कार्य से शांति मिलेगी.

मूलांक 6 (21 से 27 अप्रैल)
अप्रैल के इस सप्ताह (21 से 27 अप्रैल) मूलांक 6 वालों को दोस्तों, भाई-बहन आदि का पूरा साथ मिलेगा और लोगों से खुलकर अपने मन की बातों को कह पाएंगे. इस मूलांक के सिंगल जातकों को इस सप्ताह अच्छा रिश्ता आ सकता है, जिससे घर में भी खुशी का माहौल रहेगा. इस सप्ताह आपको अचानक अटके धन की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आप काफी हैरान नजर आएंगे और उस धन का सही जगह निवेश भी कर सकते हैं.

मूलांक 9 (21 से 27 अप्रैल)
अप्रैल के इस सप्ताह (21 से 27 अप्रैल) मूलांक 9 वालों को पैतृक संपत्ति मिलने के योग बन रहे हैं और काम लोकर आपकी सोच एकदम स्पष्ट नजर आएगी, जिसका फायदा आपको पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ दोनों में मिलेगा. इस मूलांक वाले खुद का घर या फ्लैट ले पाने की स्थिति में होंगे, जिससे आपका खुद का आशियाना होने का सपना पूरा हो सकता है. परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं और इस सप्ताह बहुत पुराने दोस्त से मुलाकात के योग भी बन रहे हैं.

homeastro

अप्रैल का यह सप्ताह शिव भक्तों के लिए खास, इन 5 मूलांक वालों को होगा लाभ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/weekly-lucky-numerology-prediction-from-21-to-27-april-2025-saptahik-lucky-ank-rashifal-dhan-lakshmi-yog-will-be-auspicious-for-these-five-numerology-ws-kl-9187720.html

Hot this week

Which Vitamin Deficiency Causes Dark Skin: स्किन के लिए विटामिन B12 और D की कमी के असर और समाधान.

Last Updated:September 22, 2025, 15:53 ISTहेल्थलाइन रिपोर्ट के...

shardiya navratri 9 days and 9 powers of maa durga Know significance of each day of Navratri | नवरात्रि के 9 दिन और 9...

शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरआत हो चुकी है...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img