Last Updated:
Weekly Lucky Zodiac Sign, 21 to 27 April 2025: अप्रैल के इस सप्ताह ग्रह-नक्षत्रों में भारी बदलाव होने वाला है. दरअसल इस सप्ताह शुक्र उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र तो सूर्य भरणी नक्षत्र और बुध रेवती नक्षत्र में प्रवेश …और पढ़ें

साप्ताहिक लकी राशिफल 21 से 27 अप्रैल 2025
हाइलाइट्स
- मिथुन राशि वालों का अधूरा कार्य पूरा होगा.
- कन्या राशि वालों को पैतृक संपत्ति मिल सकती है.
- मीन राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
Weekly Lucky Rashifal 21 to 27 April 2025: अप्रैल का यह सप्ताह (21 से 27 अप्रैल 2025) बहुत ही लाभदायक रहने वाला है. दरअसल इस सप्ताह शुक्र ग्रह, शनिदेव के नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करने वाले हैं और बुध अपने ही नक्षत्र रेवती में प्रवेश करने वाले हैं. वहीं मीन राशि में बुध और शुक्र ग्रह की युति से लक्ष्मी नारायण योग भी बन रहा है, जिसका फायदा 5 राशियों को मिलने वाला है. इन राशियों को इस सप्ताह कई अधूरे कार्य पूरा करने का मौका मिलेगा और संपत्ति में भी बढ़ोतरी होने के योग भी बन रहे हैं. आइए जानते हैं ग्रहों के विचित्र संयोग और शुभ योग से अप्रैल का यह सप्ताह किन किन राशियों के लिए लकी रहने वाला है…
मिथुन साप्ताहिक लकी राशिफल
अप्रैल के इस सप्ताह (21 से 27 अप्रैल 2025) मिथुन राशि वालों का अटका हुआ अधूरा कार्य पूरा होने की संभावना बन रही है और सरकारी अधिकारियों का भी पूरा साथ मिलने वाला है. बच्चों की शिक्षा से संबंधित समस्या दूर होगी, जिससे आपकी भागदौड़ भी कम हो जाएगी. परिवार में इस सप्ताह कोई शुभ काम होने के योग बन रहे हैं, जिससे सभी घरवाले काफी प्रसन्न रहेंगे.
कन्या साप्ताहिक लकी राशिफल
अप्रैल के इस सप्ताह (21 से 27 अप्रैल 2025) कन्या राशि वालों के सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी और पैतृक संपत्ति मिलने के भी योग बन रहे हैं. माता पिता की सेहत को लेकर अगर चिंतित हैं तो इस सप्ताह आपकी चिंता दूर हो सकती है और कोई मनपसंद रिश्तेदार भी घर आ सकता है. अगर आप काफी समय से खुद का मकान या फ्लैट लेने की सोच रहे हैं या भागदौड़ कर रहे हैं तो इस सप्ताह भगवान विष्णु और महादेव की कृपा से इच्छा पूरी हो जाएगी.
वृश्चिक साप्ताहिक लकी राशिफल
अप्रैल के इस सप्ताह (21 से 27 अप्रैल 2025) वृश्चिक राशि वालों की वाणी में मधुरता रहेगी, जिससे पूरा सप्ताह आपके आसपास अच्छे लोग रहेंगे और दूसरों की मदद के लिए भी तैयार रहेंगे. इस राशि के जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो भगवान विष्णु और महादेव की कृपा से इस सप्ताह आपको करियर की शुरुआत करने का मौका मिलेगा. वहीं सिंगल जातकों के लिए इस सप्ताह कोई खास रिश्ता आ सकता है.
मकर साप्ताहिक लकी राशिफल
अप्रैल के इस सप्ताह (21 से 27 अप्रैल 2025) मकर राशि वालों की भगवान विष्णु और महादेव की कृपा से कई मनोकामनाएं पूरी होंगी और आपके सभी कार्य आसानी से बिना किसी परेशानी के पूरे होते जाएंगे. इस सप्ताह घर में किसी नई चीज के आगमन के योग बन रहे हैं, जिससे सभी घरवाले खासकर बच्चे काफी प्रसन्न नजर आएंगे. अगर घर में किसी वजह से तनाव का माहौल चल रहा है तो इस सप्ताह वह खत्म हो जाएगा और सभी घरवालों में आपसी प्रेम और सम्मान बना रहेगा.
मीन साप्ताहिक लकी राशिफल
अप्रैल के इस सप्ताह (21 से 27 अप्रैल 2025) मीन राशि को भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है, जिससे आपकी खुशियां बढ़ेंगी और हाथों हाथ आपके काम होंगे. मीन राशि वालों को इस सप्ताह दोस्तों या भाइयों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का मौका मिलेगा, जिससे आपका दिमाग रिलैक्स रहेगा और बेफिजूल की चिंताएं भी कम होंगी. अगर आपके खर्चे ज्यादा हैं तो इस सप्ताह उन पर नियंत्रण रहेगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/weekly-lucky-rashifal-21-to-27-april-2025-laxmi-narayan-yog-is-lucky-for-mithun-kanya-vrishchik-makar-and-meen-zodiac-signs-ws-kl-9189702.html