Last Updated:
Weekly Lucky Tarot Horoscope : अक्टूबर के इस सप्ताह भौतिक सुख सुविधाओं के स्वामी शुक्र ग्रह बुध ग्रह की राशि कन्या में गोचर करने वाले हैं, जहां उनकी मुलाकात सूर्य ग्रह से होगी. साथ ही इस सप्ताह की शुरुआत शरद पूर्णिमा से होगी, जिससे इन 5 टैरो राशिफल वालों पर माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रेहगी. आइए जानते हैं इस सप्ताह किन किन टैरो राशि वालों कि किस्मत चकमने वाली है…
Weekly Lucky Tarot Horoscope 6 to 12 October : अक्टूबर का यह सप्ताह 6 से 12 अक्टूबर तुला समेत 5 टैरो राशि वालों के लिए लाभदायक रहने वाला है. इस सप्ताह धन, वैभव, ऐश्वर्य के कारक ग्रह शुक्र 9 अक्टूबर को कन्या राशि में गोचर करने वाले हैं, जहां पहले से ही ग्रहों के राजा सूर्यदेव विराजमान हैं. इस तरह कन्या राशि में सूर्य और शुक्र की युति बन रही है, जिससे शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है. शुक्रादित्य राजयोग के शुभ प्रभाव से 5 टैरो राशि वालों की सुख सुविधाएं बढ़ेंगी और घर में नयापन लाने के लिए कुछ धन भी खर्च कर सकते हैं. साथ ही इस सप्ताह की शुरुआत शरद पूर्णिमा से हो रही है, इस वजह से 5 टैरो राशिफल वालों को माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलेगा और हर टेंशन दूर रहेगी. आइए जानते हैं अक्टूबर का यह सप्ताह किन किन टैरो राशिफल वालों के लिए शुभ रहने वाला है…
मिथुन (फोर ऑफ पेंटाकल्स) का टैरो साप्ताहिक राशिफल
सिंह (एट ऑफ कप्स) का टैरो साप्ताहिक राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, शरद पूर्णिमा का यह सप्ताह सिंह राशि वालों के लिए कल्याणकारी रहने वाला है. सिंह राशि वालों को इस सप्ताह दयालुता का बेहतर फल मिलेगा और आपके सोचे हुए कई कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे. भाई-बहनों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे और माता पिता व बच्चों की सेहत को देखकर मन प्रसन्न रहेगा. माता लक्ष्मी की कृपा सिंह राशि वालों पर रहेगी, जिसकी वजह से धन संबंधित सभी कार्य पूरे होंगे. आपके द्वारा पूर्व में किए गए अच्छे कर्म आपके लिए सकारात्मक परिणाम ला रहे हैं. दूसरों की राय के बजाय अपने विवेक के आधार पर निर्णय लें. पिछली गलतियों पर ध्यान ना दें बल्कि उनसे सीखें और आगे बढ़ें.
तुला (जजमेन्ट) का टैरो साप्ताहिक राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, शरद पूर्णिमा का यह सप्ताह तुला राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. तुला राशि वालों की इस सप्ताह मन की कई इच्छाएं पूरी होंगी और भाग्य का कदम कदम पर साथ भी मिलेगा. खुद का बिजनस करने वालों पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और अटके धन की प्राप्ति भी होगी. घर के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहेगा और दिवाली की वजह से घर के रिनोवेशन पर कुछ धन भी खर्च कर सकते हैं. आपके कार्यक्षेत्र में जल्द ही कोई नया बदलाव आने की संभावना है, जिससे आपका कामकाज और ज्यादा टेंशन फ्री हो जाएगा. जीवनसाथी के साथ मिलकर इस सप्ताह किसी संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं.
धनु (दी डेविल) का टैरो साप्ताहिक राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, शरद पूर्णिमा का यह सप्ताह धनु राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है. धनु राशि वालों को इस सप्ताह किसी धार्मिक स्थल पर जाने का मौका मिलेगा, जिससे मन काफी प्रसन्न होगा. किसी नई जगह, माहौल और लोगों के साथ तालमेल बिठाना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इस सप्ताह धनु राशि वाले किसी नए बिजनेस में सफलता पाने का प्रयास कर सकते हैं. अगर आप कोर्ट कचहरी के मामलों में फंसे हुए हैं तो इस सप्ताह आपको राहत मिल सकती है. धनु राशि वालों को माताजी के साथ किसी रिश्तेदारी में जाने का मौका मिल सकता है.
कुंभ (एट ऑफ स्वोर्ड्स) का टैरो साप्ताहिक राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, शरद पूर्णिमा का यह सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है. कुंभ राशि वालों का इस सप्ताह धार्मिक कार्यों में मन लगेगा और आपको अटके धन की प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं. वर्तमान परिस्थितियां काफी जटिल और चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन इस सप्ताह आप अपने साहस और दृढ़ संकल्प से इन पर विजय प्राप्त कर लेंगे. खुद पर और ईश्वर पर आपका अटूट विश्वास हमेशा से आपकी प्रेरणा का स्रोत रहा है. निरंतर प्रयास और आगे बढ़ने का साहस आपको जल्द ही इन मुश्किलों से बाहर निकाल देगा, जीत आपकी ही होगी.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/weekly-lucky-tarot-reading-horoscope-6-to-12-october-2025-shukraditya-rajyog-auspicious-for-mithun-singh-tula-dhanu-and-these-five-tarot-cards-rashifal-ws-kl-9697533.html