West Direction Vastu: घर बनवाते समय या सजावट करते वक्त हम अकसर रंग, फर्नीचर और डिजाइन पर ध्यान देते हैं, मगर दिशा और एलिमेंट का तालमेल कई लोग नजरअंदाज कर देते हैं. वास्तु के मुताबिक घर की हर दिशा किसी न किसी एलिमेंट को दिखाती है और अगर उस दिशा में गलत एलिमेंट रखा जाए तो घर का बैलेंस धीरे-धीरे बिगड़ने लगता है. वेस्ट यानी पश्चिम दिशा स्पेस एलिमेंट को दिखाती है, जो खुलापन, स्थिरता और मानसिक संतुलन से जुड़ी मानी जाती है. अब दिक्कत तब शुरू होती है जब वेस्ट दिशा में ऐसे सामान रख दिए जाते हैं जो स्पेस एलिमेंट के दुश्मन माने जाते हैं. कई बार लोग बिना सोचे-समझे वहां किचन बना लेते हैं, लाल या पिंक रंग के पर्दे लगा देते हैं या फिर ग्रीन प्लांट्स से सजावट कर देते हैं. देखने में ये सब ठीक लगता है, मगर वास्तु के हिसाब से यही चीजें धीरे-धीरे घर की एनर्जी को बिगाड़ सकती हैं. इस आर्टिकल में आप आसान शब्दों में समझेंगे कि वेस्ट दिशा में कौन-कौन से एलिमेंट नुकसान कर सकते हैं और उन्हें कैसे बैलेंस किया जा सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.
वेस्ट दिशा और स्पेस एलिमेंट का कनेक्शन
वास्तु में वेस्ट दिशा को स्पेस एलिमेंट से जोड़ा जाता है. स्पेस का मतलब होता है खुलापन, शांति और ठहराव. यह एलिमेंट बाकी सभी एलिमेंट्स को जगह देता है, अगर वेस्ट दिशा सही तरीके से बैलेंस में हो तो घर में स्थिरता बनी रहती है और फैसले लेने की क्षमता बेहतर होती है.
स्पेस एलिमेंट के दो बड़े दुश्मन
स्पेस एलिमेंट के दो मुख्य दुश्मन माने जाते हैं.
पहला है फायर एलिमेंट-और दूसरा है एयर एलिमेंट.
जब ये दोनों एलिमेंट जरूरत से ज्यादा वेस्ट दिशा में एक्टिव हो जाते हैं तो स्पेस एलिमेंट दबने लगता है.
वेस्ट दिशा में फायर एलिमेंट क्यों बनता है परेशानी
-अगर आपके घर में वेस्ट दिशा में किचन है, फायर प्लेस है या गैस से जुड़ा कोई काम होता है तो वहां फायर एलिमेंट एक्टिव हो जाता है.
-सिर्फ किचन ही नहीं, लाल या पिंक रंग के पर्दे, वॉलपेपर, पेंट या ट्रायंगुलर पैटर्न भी फायर एलिमेंट को दिखाते हैं.
-इसका असर यह होता है कि घर में चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है, फैसलों में जल्दबाजी आने लगती है और मानसिक शांति कम होने लगती है.

वेस्ट दिशा में एयर एलिमेंट कैसे नुकसान करता है
-एयर एलिमेंट भी स्पेस एलिमेंट का दुश्मन माना जाता है.
-ग्रीन प्लांट्स, ग्रीन कलर और रेक्टेंगुलर पैटर्न एयर एलिमेंट को दिखाते हैं.
-अगर वेस्ट दिशा में बहुत ज्यादा ग्रीन प्लांट्स हैं या वहां ग्रीन शेड्स का इस्तेमाल किया गया है, तो यह भी स्पेस एलिमेंट को कमजोर कर सकता है. इससे फोकस की कमी, बेचैनी और बार-बार मन बदलने जैसी स्थिति बन सकती है.

वेस्ट दिशा को बैलेंस करने के आसान उपाय
अगर वेस्ट दिशा में फायर या एयर एलिमेंट से जुड़ी चीजें हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान बदलाव करके बैलेंस बनाया जा सकता है.
-वेस्ट दिशा में ग्रीन प्लांट्स हैं तो उन्हें हटाकर हल्के व्हाइट शेड में बदलाव करें.
-ग्रीन या रेड कलर की जगह व्हाइट, क्रीम या हल्का ग्रे रंग चुनें.
-रेक्टेंगुलर या ट्रायंगुलर पैटर्न की जगह सॉफ्ट और सिंपल डिजाइन रखें.
-कोशिश करें कि वेस्ट दिशा ज्यादा भारी या भरी-भरी न लगे, वहां थोड़ा खुलापन बना रहे.
व्हाइट कलर स्पेस एलिमेंट को मजबूत करता है और वेस्ट दिशा के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है.
छोटे बदलाव, बड़ा असर
अकसर लोग सोचते हैं कि वास्तु सुधार के लिए बड़ा तोड़-फोड़ करना पड़ेगा, मगर ऐसा नहीं है. कई बार सिर्फ रंग बदलने या सजावट में हल्का सा बदलाव करने से भी घर की एनर्जी काफी हद तक सुधर सकती है. वेस्ट दिशा में सही एलिमेंट रखने से घर में स्थिरता, शांति और संतुलन महसूस होने लगता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-west-direction-wrong-elements-vastu-home-balance-guide-2-ws-ekl-9970960.html







