काले रंग का संबंध शनि देव से
ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी बताते हैं कि शनि देव को न्याय का देवता कहा गया है. वे व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि देव जितने कठोर प्रतीत होते हैं, उतने ही दयालु भी होते हैं जब कोई उनके नियमों का पालन करता है. काले रंग को शनि देव का प्रिय रंग माना गया है. इसलिए ऐसा विश्वास है कि शनिवार को काले वस्त्र धारण करने से वे प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को मानसिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से राहत मिलती है.

कठिनाइयों से मिलती है राहत
शनि की दृष्टि जब कठोर होती है, तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जैसे बार-बार नौकरी में रुकावट, स्वास्थ्य समस्याएं, पारिवारिक कलह और आर्थिक तंगी. ऐसे में शनिवार को काले कपड़े पहनना एक सरल लेकिन प्रभावशाली उपाय माना गया है. ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी के अनुसार, यह उपाय विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी होता है जिनकी कुंडली में शनि का प्रभाव ज्यादा हो या जिन पर साढ़े साती या ढैय्या चल रही हो.

साढ़े साती और ढैय्या के समय क्या करें
हालांकि, शनि की साढ़े साती और ढैय्या के समय कुछ ज्योतिषाचार्य यह सलाह देते हैं कि उस दौरान काले रंग के वस्त्रों से परहेज करना चाहिए. ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी कहते हैं कि उस समय हल्के और शांत रंग पहनना अधिक शुभ होता है. क्योंकि उस समय शनि की चाल थोड़ी तीव्र और चुनौतीपूर्ण मानी जाती है. इसलिए इस तरह की अवस्था में किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह लेकर ही किसी उपाय को अपनाना चाहिए.
कुछ लोग यह भी मानते हैं कि काले रंग में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने की प्रवृत्ति होती है. इसलिए वे शनिवार को काले कपड़े पहनने से पहले सोच-विचार करते हैं. हालांकि यह पूरी तरह मानसिक और वैचारिक विषय है, लेकिन अगर किसी व्यक्ति को इससे मन में असहजता महसूस हो, तो वह विकल्प के रूप में गहरे नीले या भूरे रंग के वस्त्र पहन सकता है, जो शनि से जुड़ाव रखते हैं.
ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी स्पष्ट करते हैं कि शनिवार को काले कपड़े पहनना केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति की मानसिक और भावनात्मक स्थिति पर भी सकारात्मक असर डाल सकता है. हालांकि हर किसी की कुंडली अलग होती है और शनि का प्रभाव भी भिन्न होता है, इसलिए जरूरी है कि हम किसी भी धार्मिक या ज्योतिषीय उपाय को अपनाने से पहले उसे समझें और सही मार्गदर्शन लें. अगर यह परंपरा श्रद्धा और समझ के साथ निभाई जाए, तो निश्चित रूप से इसका फल भी शुभ होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-shanivar-ko-kyon-pehne-jate-hain-kale-rang-ke-kapde-kya-shani-dev-se-hai-iska-sambandh-ws-ekl-9441668.html