Wednesday, October 8, 2025
31 C
Surat

yearly horoscope 2025 makar rashifal predictions will get career wealth family love life in hindi



Capricorn Annual Horoscope 2025: नए साल 2025 का शुभारंभ कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में हर व्यक्ति को नए साल से ढेरों उम्मीदें होती हैं. वह चाहता है कि उसकी इनकम और करियर में तरक्की हो, सेहत अच्छी रहे, लव लाइफ मजबूत और रोमांटिक हो, दांपत्य जीवन खुशहाल हो, परिवार में सुख और शांति रहे. लेकिन सभी लोगों को सभी चीजें नहीं मिल पाती हैं. हर व्यक्ति के राशि पर ग्रहों का शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है, जिससे उसे अच्छा या बुरा फल मिलता है. आप जानना चाहते हैं कि नए साल 2025 में आपकी इनकम, करियर, लव, शिक्षा और सेहत कैसी रहेगी? जानने के लिए पढ़ें ज्योतिषी चिराग दारूवाला का ये वार्षिक राशिफल-

मकर राशि

गणेशजी कहते हैं कि कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां आ सकती हैं. नौकरी में स्थान परिवर्तन या स्थानांतरण की संभावना बन सकती है. स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी परेशानियां भी हो सकती हैं, इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यक्ति अपने व्यवहार और आचरण से सामाजिक मान-सम्मान बढ़ाने में सफल हो सकता है. माता-पिता से सहयोग और स्नेह मिलेगा. प्रेम संबंधों के क्षेत्र में थोड़ा संयम बनाए रखें, अन्यथा मानसिक उलझन का सामना करना पड़ सकता है.

दाम्पत्य जीवन में वैचारिक मतभेद संभव

बच्चों के साथ भी भावनात्मक सामंजस्य बनाए रखें. दाम्पत्य जीवन में कुछ वैचारिक मतभेद होने की संभावना है. इसलिए पति-पत्नी को समझदारी से काम लेना चाहिए. विद्यार्थियों के लिए यह समय मिला-जुला रहेगा. पढ़ाई में कड़ी मेहनत से ही सफलता मिल सकती है. व्यापारियों के लिए यह समय संघर्ष करने और समझदारी से व्यापार करने का है. साल की शुरुआत में खुशियां रहेंगी. घर में खुशियों का माहौल रहेगा. घर में किसी मेहमान के आने से खुशी रहेगी.

साल के मध्य में मौज-मस्ती का अवसर

जुलाई में परिवार वालों के साथ मौज-मस्ती करने का अवसर मिलेगा. इस बीच परिवार वालों के साथ तालमेल अच्छा रहेगा. सितंबर में घर में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है. समाज में आपको उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है. नवंबर में परिवार वालों से वाद-विवाद होने की संभावना रहेगी. हालांकि जनवरी में आपको उनका पूरा सहयोग मिलेगा. नए साल में आपका प्रेम जीवन मधुर रहेगा.

लव पार्टनर से अच्छे संबंध स्थापित होंगे

आप अपने लव पार्टनर के साथ अच्छे संबंध स्थापित करेंगे. लेकिन इस बीच आपकी कोई बात आपके पार्टनर को बुरी भी लग सकती है. पूरे साल प्रेम में सकारात्मकता बनी रहेगी. अगर आप प्रेम विवाह करने की सोच रहे हैं तो आप आगे बढ़ सकते हैं. इस साल आपकी सेहत आपको मिले-जुले परिणाम देगी. इस साल आपको कोशिश करनी चाहिए कि आलस्य को अपने ऊपर हावी न होने दें. इस साल आपको कमजोरी और थकान महसूस हो सकती है, इसलिए अपने खान-पान पर ध्यान दें. साल के आखिरी महीनों में आप अच्छी सेहत का आनंद ले सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/annual-horoscope-capricorn-yearly-horoscope-2025-makar-rashifal-astrological-predictions-career-wealth-family-love-life-or-more-8926575.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img