Wednesday, June 18, 2025
28 C
Surat

अश्विनी लोहानी बने प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय के निदेशक.


Last Updated:

भारतीय रेलवे के पूर्व चेयरमैन और एयर इंडिया के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी लोहानी को प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय का निदेशक नियुक्त किया गया है. उनका अनुभव PMML को और मजबूत करेगा.

कौन हैं अश्विनी लोहानी? जिन्‍हें सरकार ने पीएम संग्रहालय की जिम्‍मेदारी दी

अश्विनी लोहानी सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे.

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे के पूर्व चेयरमैन और एयर इंडिया के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी लोहानी को प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (PMML) का निदेशक नियुक्त किया गया है. वह 1980 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग (IRSME) अधिकारी हैं. यह नियुक्ति पूर्व ऊर्जा सचिव संजीव नंदन सहाय का कार्यकाल समाप्त होने के बाद की गई है. उनके बाद संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव लिली पांडेय अस्थायी रूप से यह जिम्मेदारी संभाल रही थीं.

4 जून 2025 को जारी सरकारी आदेश के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने लोहानी की नियुक्ति को तीन साल के लिए मंजूरी दी है. वह जल्द ही यह जिम्मेदारी संभालेंगे. लोहानी ने पहले दो बार एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया और 2017 में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष रहे. सरकारी सेवा से रिटायर होने के बाद वे जीएमआर ग्रुप में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में कार्यरत थे.

आईटीडीसी के चेयरमैन भी रहे

लोहानी  2001 में वे भारत पर्यटन विकास निगम (ITDC) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बने. 2004 में उन्होंने मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम (MPTDC) में आयुक्त और प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया, जो तीन अलग-अलग कार्यकालों में लगभग छह साल तक चला. इन दोनों संगठनों को मजबूत करने में उनकी भूमिका को सराहा गया. उनकी इंजीनियरिंग और नेतृत्व क्षमता के कारण उन्हें PMML जैसे महत्वपूर्ण संस्थान का निदेशक चुना गया है.

प्रधानमंत्रियों की विरासत को प्रदर्शित करने वाला संग्रहालय

प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की विरासत को प्रदर्शित करने वाला एक अनूठा संस्थान है. यह देश के इतिहास, नेतृत्व और विकास की कहानी को संरक्षित करता है. हाल ही में केंद्र सरकार ने PMML की सोसाइटी और कार्यकारी परिषद का पुनर्गठन किया. पहले 29 सदस्यों वाली परिषद में अब 34 सदस्य शामिल किए गए हैं. पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को पांच साल के लिए फिर से परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है.

प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम 

लोहानी की नियुक्ति से PMML को और मजबूती मिलने की उम्मीद है. उनका अनुभव और नेतृत्व इस संग्रहालय को और आकर्षक और प्रेरणादायक बनाने में मदद करेगा. यह संस्थान भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण केंद्र है. यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

homenation

कौन हैं अश्विनी लोहानी? जिन्‍हें सरकार ने पीएम संग्रहालय की जिम्‍मेदारी दी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/ashwini-lohani-appointed-new-director-of-prime-ministers-museum-know-here-ws-dl-9290464.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img