Sunday, September 15, 2024
29 C
Surat

आधी रात को, सूनसान ब‍िल्‍ड‍िंग में फूड ड‍िलेवरी करने पहुंचा लड़का, फ‍िर जो हुआ उसकी कल्‍पना भी नहीं कर सकते आप


Zomato Delivery Boy Surprised by Customer: आज दूध से लेकर सब्‍जी तक और घर के पर्दों से लेकर क‍िच‍िन के डिब्‍बों तक, हर चीज ऐसी है जो हम ऑनलाइन मंगाते हैं. ऑनलाइन के इस जामने में फूड ड‍िलेवरी एप ने तो जैसे क्रांति ही ला दी है. रात के 12 बजे हों या फिर दोपहर का 1, जब भी कुछ नया खाने का मन करे आप फूड ड‍िलेवरी एप से मंगा लेते हैं. लेकिन कभी आपने ड‍िलेवरी करने वाले ड‍िलेवरी बॉय के बारे में सोचा है? कभी च‍िलच‍िताली धूम में ड‍िलेवरी करने आए लड़के को पानी का एक ग‍िलास पीने के लि‍ए द‍िया है? लेकिन आधी रात को एक सूनसान ब‍िल्‍ड‍िंग में फूड ड‍िलेवरी करने पहुंचे ड‍िलेवरी बॉय के साथ 4 दोस्‍तों ने जो क‍िया, वो हैरान कर देने वाला था. इंटरनेट पर वायरल होता ये वीड‍ियो इंसान‍ियत और र‍िश्‍तों की एक नई परिभाषा स‍िखा रहा है. आइए बताते हैं कि आखिर इस ड‍िलेवरी बॉय के साथ क्‍या हुआ है.

रात के 1.35 बजे थे, तेज बार‍िश थी…

अहमदाबाद के एक ड‍िलेवरी बॉय ने अपने साथ हुई इस पूरी घटना को Humans of Bombay को बताया है. ‘रात के 1.35 हो रहे थे और मैं एक पेड़ के नीचे खड़ा था. मुझे 4-5 फूड पार्सल ड‍िलेवर करने थे लेकिन बार‍िश बहुत ज्‍यादा तेज थी और हर जगह पानी भर गया था. उस वक्‍त मेरे दिमाग में पहला ख्याल आया, ‘मुझे ऑर्डर नहीं लेना चाहिए था.’ लेकिन जब लिया था, तो काम पूरा करना था. तो कुछ सेकंड बाद, मैंने अपना चेहरा ढक लिया, रेनकोट पहना और प्रार्थना की, ‘भगवान बचा लेना,’ और निकल पड़ा. मैं ग्राहक की बिल्डिंग पर पहुंचा. ये ब‍िल्‍ड‍िंग ब‍िलकुल सूनसान थी. मुझे लगा, ‘कोई फ्रॉड डिलीवरी तो नहीं है?’ हमारे साथ ऐसा अक्सर होता है, 12 बजे के बाद लोग ऑर्डर करते हैं और फिर… गायब हो जाते हैं! डरते-डरते, मैं सीढ़ियों पर चढ़ा और बेल बजाई. क‍िसी ने दरवाजा नहीं खोला. मैंने फिर से बेल बजाई, तभी यश भाई ने दरवाजा खोला. वे और उनके दोस्त दरवाजे पर थे. मैंने सोचा, ‘वे मुझे देर से डिलीवरी के लिए डांटेंगे.’ लेकिन जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, उनमें से एक ने पूछा, ‘आज आपका जन्मदिन है?’ और तभी मुझे एहसास हुआ… आज 26 अगस्त है, असल में मेरा जन्मदिन था. काम में ध्यान ही नहीं आया.’

Zomato Delivery Boy Surprised by Customer

इन चार दोस्‍तों ने एप पर देखा आक‍िब का जन्‍मदिन.

जब शेख आक‍िब को यश और उनके दोस्‍तों द‍िया ग‍िफ्ट

शेख आक‍िब नाम के इस ड‍िलेवरी बॉय ने आगे बताया, ‘यश भाई और उनके दोस्तों ने ‘हैप्पी बर्थडे’ गाना शुरू कर दिया. उनके इस गाने ने तुरंत मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी. यह मेरे लिए बहुत भावनात्मक पल था. उन्होंने मुझे एक बॉक्स दिया… उसमें परफ्यूम था. फिर उन्होंने मुझसे हाथ मिलाया. उस एक पल में… मैं अब डिलीवरी एजेंट नहीं था और वे ग्राहक नहीं थे. संबंध कहीं आगे बढ़ चुका था… शायद दोस्ती भी कह सकते हैं. सारी शुभकामनाओं के बाद, मैं उनकी बिल्डिंग से मुस्कान के साथ बाहर निकला. मैंने बाकी पैकेट्स डिलीवर किए, सुबह 6 बजे घर पहुंचा और सो गया. जब मैं उठा, मेरी पत्नी ने कहा, ‘आज तुम्हारा जन्मदिन है और तुम इतनी देर तक काम कर रहे थे?’ मैंने बस मुस्कुराया और कहा, ‘मेरा जन्मदिन हो गया.’ उसने एक बहुत ही उलझन भरी नजर डाली. और जब मैंने उसे इस घटना के बारे में बताया, उसने बस कहा, ‘ऐसा थोड़ी ना होता है.’

 ‘मेरा जन्मदिन तो हो गया…’

शेख आक‍िब आगे बताता है, ‘और सच में… ऐसा थोड़ी ना होता है. मेरे तीन साल के डिलीवरी एजेंट के करियर में, मेरे साथ पहली बार ऐसा हुआ है. मैंने बहुत सुना है, ‘डिलीवरी लेट हो गई है, पैसे नहीं दूंगी.’ ‘तुम लोग तो टाइमपास करते रहते हो.’ लेकिन कभी 4 अंजान लोगों को मेरे जन्मदिन के बारे में खुश होते हुए नहीं देखा. मैं इस पल को हमेशा याद रखूंगा. क्यों कि ऐसे पल और लोग जीवन में मुश्किल से मिलते हैं… मुझे तो 24 साल बाद मिले.’




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/relationships-customer-surprise-zomato-delivery-boy-on-his-birthday-midnight-with-a-little-gift-netizens-calls-emotional-video-as-cutest-thing-on-the-internet-8655208.html

Hot this week

MP का अनोखा मंदिर! यहां मामा की होती है पूजा, 1 हजार साल पुरानी है यह परंपरा

रीवा. बसामन मामा मंदिर मध्य प्रदेश के रीवा...

बेहद प्राचीन है आजमगढ़ का यह मंदिर, बौरहा रूप में विराजमान हैं भगवान शिव

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप बौरहा बाबा का...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img