Holi par Jhanki. कोटा में होली के मौके पर लगने वाली झांकी देखने बच्चों से लेकर हर आयु वर्ग के लोगों में खासा उत्साह रहता है. हर साल अलग-अलग थीम पर यह झांकियां बनाई जाती हैं. इस बार कोटा में होली की झांकियों में राम मंदिर से लेकर चंद्रयान-3 विक्रम लैंडर और कोचिंग सुसाइड तक का जिक्र किया गया है. इसके अलावा अशोक वाटिका में सीता और हनुमान के संवाद को दिखाया गया है. एक झांकी में भगवान विष्णु के दशावतार भी हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/holi-the-pain-of-suicide-of-students-in-education-city-tradition-of-tableau-8175634.html