Why People Wear Black Dress On Makar Sakranti: भारत के विभिन्न राज्यों में मकर संक्रांति मनाने की अपनी-अपनी परंपराएं और रीति-रिवाज हैं. इस त्यौहार को पंजाब में लोहड़ी, तमिलनाडु में पोंगल, गुजरात में उत्तरायण और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर खिचड़ी त्यौहार के नाम से जाना जाता है. इस त्योहार के कई नाम हो सकते हैं, लेकिन इसे मनाने का मकसद एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटना है. इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी 2024 यानी आज है. मकर संक्रांति के दिन पूजा-पाठ और दान का विशेष महत्व धर्म शास्त्रों में बताया गया है.
देशभर में मकर संक्रांति बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है. शास्त्रों और मान्यताओं के अनुसार, त्योहार के दिनों में कपड़ों और उनके रंगों का विशेष महत्व होता है. अक्सर मकर संक्रांति पर लाल और पीला रंग पहना जाता है, लेकिन काले रंग को भी शुभ माना जाता है. मकर संक्रांति पर ज्यादातर लोग काले कपड़े या साड़ी पहनते हैं. आज हम आपके इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं कि अगर मकर संक्रांति पर शुभ रंग पीला है तो लोग काले रंग के कपड़े क्यों पहनते हैं. आइए आज इसके खास महत्व को जान लीजिए…
क्यों पहनते हैं काला रंग?
मकर संक्रांति के दिन पश्चिम भारत खासकर महाराष्ट्र में काले रंग के कपड़े पहनने की प्रथा है. मकर संक्रांति, हिंदू त्योहारों में से एक है जिसमें लोग काले कपड़े पहनते हैं. आमतौर पर काले रंग को अशुभ माना जाता है, लेकिन दो मान्यताओं के कारण लोग काले कपड़े पहनते हैं. पहली मान्यता यह है कि चूंकि जनवरी के मध्य में अभी भी ठंड है, इसलिए लोगों को काला पहनना चाहिए क्योंकि यह गर्मी को अब्सॉर्ब करता है और हमें गर्म रखता है. इसके अलावा एक और मान्यता है कि मकर संक्रांति पर, भगवान सूर्य (सूर्य देव) ने अपने पुत्र शनि को माफ कर दिया था. चूंकि काला रंग अक्सर शनि से जुड़ा होता है, इसलिए लोग मकर संक्रांति पर यह रंग पहनते हैं.
मकर संक्रांति दान और नदियों में स्नान का दिन है. मान्यता है कि इस दिन पवित्र स्नान करने से हजार गुना शुभ फल मिलता है. हिंदू धर्म में किसी भी त्योहार या शुभ अवसर पर काले कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है लेकिन इस दिन काले कपड़े पहनने की अब प्रथा है.
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 10:59 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/yellow-and-red-dress-are-auspicious-but-why-people-wear-black-dress-on-makar-sakranti-7985375.html