Thursday, January 23, 2025
18.7 C
Surat

दुनिया की सबसे खूबसूरत रानी, कोई भी राजा बन जाता था दीवाना, सुंदरता बरकार रखने के लिए इस जानवर के दूध से नहाती थी


क्लियोपाट्रा प्राचीन मिस्र की रानी थी. कहा जाता है कि वह दुनिया की इतनी खूबसूरत रानी थी, जिसकी सुंदरता को देख कई राजाओं का दिल फिसल चुका था. अपनी ब्यूटी को बरकार रखने के लिए वह पानी से नहीं दूध से नहाती थीं. और दूध उस जानवर का होता था जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. आइए जानते हैं उनके ब्यूटी सीक्रेट्स…

कहा जाता है कि क्लियोपाट्रा गधी के दूध, शहद और कुछ बूंद इत्र के डालकर रोजाना नहाती थीं. अपनी त्वचा की देखभाल के लिए वह मोम, जैतून का तेल और पौधों के अर्क से बनी क्रीम का उपयोग करती थीं. क्लियोपाट्रा का मेकअप उनके लुक को और शाही बना देता था. कोहल आईलाइनर, मैलाकाइट आई शैडो और लाल आयरन ऑक्साइड लिप कलर का प्रयोग करती थीं. कहते हैं कि उनके सबसे पसंदीदा परफ्यूम में लोहबान, दालचीनी और गुलाब का फ्रेगनेंस शामिल था.

क्लियोपाट्रा के होंठों की लिप्सटिक उनके बोल्ड अवतार को दर्शाती थी. यह उनके शक्ति और सुंदरता की प्रतीक मानी जाती थी. आइए जानते हैं कैसे बनती थी उनकी लिप्सटिक…

लिप्सटिक बनाने के लिए जो सामग्री इस्तेमाल की जाती थी, उसमें यूज होता था- लाल आयरन ऑक्साइड (हेमेटाइट), जो होंठ को लाल रंग देता था. इसमें मिक्स होता था- मोम, जैतून का तेल, पौधों का अर्क (Plant Extract) और कारेलियन. मौम और जौतून के तेल नमी देने के लिए यूज होते थे. जबकि, पौधों का अर्क सुगंघ और रंग देने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता था. वहीं, कारेलियन एक लाल-भूरे रंग का रत्न होता था जो लिप्सटिक को चटक रंग देने के लिए यूज होता था.

बालों की कैसे देखभाल करती थीं क्लियोपाट्रा
क्लियोपाट्रा अपने बाल धोने के लिए लिए पानी, जैतून का तेल और देवदार के तेल के मिश्रण का इस्तेमाल करती थीं. कंडीशनिंग मास्क बनाने के लिए वह मेंहदी, कसूरी मेथी, गुलाब की पंखुड़ियां और एलोवेरा का मिश्रण तैयार करवाती थीं. उनके बालों को सूखाने के लिए धूप या गर्म पत्थर के तापमान का उपयोग किया जाता था.

(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. News18Hindi इसकी पुष्टी नहीं करता है.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/trends-worlds-most-beautiful-queen-any-king-would-become-crazy-about-her-she-used-to-bathe-from-donkeys-milk-8710074.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img