नैनीताल, जैसा कि हम सभी जानते हैं, और सुनते चले आये हैं कि भगवान शिव कैलाश पर्वत पर रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, पहाड़ों पर केवल देवादिदेव भगवान शिव ही नहीं रहते हैं. पहाड़ों की भूमि पर माता गौरा का मायका भी है. आपको सुनकर हैरानी हुई, लेकिन ये सच है. इन पहाड़ों में सैंकड़ों सालों से यहां कुलदेवी नंदा देवी को पूजने की परम्परा चली आ रही है. ऐसा ही एक महोत्सव है नंदा महोत्सव. सालों से चली आ रही इस परम्परा के लिये नैनीताल में तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी गई हैं.
पहाड़ की कुलदेवी नंदा सुनंदा महोत्सव की तैयारियां नैनीताल में शुरु हो गई हैं. आपको बता दें, इस साल 8 से 15 सितंबर तक नंदा महोत्सव मनाया जायेगा देवी की मूर्ति निर्माण के बाद 11 को प्राण प्रतिष्ठा होगी उसके बाद देश भर के लोगों को माँ नंदा के दर्शन हो सकेंगे. नैनीताल में 120 सालों से मनाए जा रहे इन नंदा महोत्सव के लिये राम सेवक सभा और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी हैं. इस बार के महोत्सव में खास बात ये है कि चन्द्र वंश की कुलदेवी के इस महोत्सव में पहाड़ की लोक परम्परा संस्कृति और रीति रिवाज की झलक दिखेगी. जिसके बाद 15 सितम्बर को उत्सव मनाने के बाद माँ नंदा को मायके से कैलाश पर शिवजी के पास विदा कर दिया जायेगा.
जैसा कि हम जानते हैं, कि पहाड़ में नंदा को कुलदेवी के रुप में पूजा जाता है, पहाड में नंदा को कैलाश छोड़ने के लिये कई किवदंतियां प्रचलित हैं. हाई कोर्ट के आर्देश के बाद धार्मिक पक्ष संस्था को आयोजित करना है तो मेले को जिला प्रशासन द्वारा संचालित किया जाना है. श्रृधालुओं को कोई दिक्कतें न हों, इसके लिये सभी व्यवस्थाओं को अभी से दुरस्त किया जा रहा है तो वहीं पर्यटन विभाग इसको विश्व धरोहर में शामिल करने में जुटा है.
नंदा महोत्सव में पहाड़ों के लोगों की खास आस्था तो है ही लेकिन देश भर से भी लोग इसे दूर-दूर से देखने यहां पहुंचते हैं. राजराजेश्वर की पूजा के दौरान पूरा पहाड़ नंदामय रहता है तो बेटी को विदा करने की झलक भी इस दौरान देखी जा सकती है. अब बस इंतजार है तो नंदा महोत्सव के आगाज का.
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 16:24 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-shivas-house-is-on-the-mountains-and-mata-gauris-maternal-house-is-there-preparations-for-matas-festival-are-in-full-swing-in-nainital-8600311.html