एक महत्वपूर्ण जगह
यहाँ एक संग्रहालय भी है, जहाँ पुराने सिक्के, शाही आदेश, पारंपरिक कपड़े, कैलीग्राफी की कलाकृतियाँ और स्थानीय शिल्प की चीज़ें रखी गई हैं. ये सभी चीज़ें हैदराबाद की संस्कृति को दर्शाती हैं.
यह संस्थान उर्दू लिखावट और कैलीग्राफी सिखाने का काम भी करता है. यहाँ दो साल का मुफ्त डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसमें अलग-अलग तरह की लिखावट सिखाई जाती है. अब तक 3,500 से ज्यादा छात्र यहाँ ट्रेनिंग ले चुके हैं. अब्दुल गफ्फार जैसे शिक्षक, जो पहले यहाँ के छात्र रहे हैं, अब दूसरों को पढ़ा रहे हैं.
एक लुप्त होती विरासत
दुर्भाग्य से यह अनमोल विरासत धीरे-धीरे खत्म हो रही है. किताबें पुरानी हो रही हैं, उनके पन्ने खराब हो रहे हैं और स्याही फीकी पड़ रही है. अगर इन्हें जल्द ही संभाला नहीं गया, तो हैदराबाद की यह कीमती धरोहर हमेशा के लिए खो सकती है. पहले दुनिया भर से लोग यहाँ आते थे, लेकिन अब यह चहल-पहल कम हो गई है.
उम्मीद की एक किरण
अच्छी खबर यह है कि रेख़्ता फाउंडेशन की मदद से यहाँ की 22,000 से ज्यादा किताबों और पत्रिकाओं को डिजिटल बनाया जा चुका है. अब इन्हें ऑनलाइन दुनिया में कहीं भी पढ़ा जा सकता है. इससे इन किताबों को सुरक्षित रखने में मदद मिली है. लेकिन डिजिटल किताबें असली किताबों का मज़ा नहीं दे सकतीं. असली किताबों को पढ़ने का अनुभव, उनकी खुशबू और पुराने कागज़ को छूने का अलग ही मज़ा होता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-books-and-manuscripts-of-aiwan-e-urdu-local18-9594730.html