Sunday, November 23, 2025
29 C
Surat

गिरमिटिया गीत ने पीएम मोदी का जीता दिल, भावुक कर देगी गाने के पीछे की कहानी, अफ्रीकी देशों में अपनों का दर्द रुला देगा


Last Updated:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 लीडर्स समिट के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं. वहां पहुंचने पर पारंपरिक संगीत और नृत्य से पीएम मोदी का स्वागत किया गया. इसी क्रम में उन्होंने भारतीय प्रवासियों से मुलाकात भी की, जिसमें गिरमिटिया मजदूर भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि आखिर गिरमिटिया मजदूरों के इतिहास क्या है? गानों के जरिए क्या व्यक्त करते हैं बिरह-वेदना-

ख़बरें फटाफट

गिरमिटिया गीत ने पीएम मोदी का जीता दिल, भावुक कर देगी गाने के पीछे की कहानीजिस गिरमिटिया गीत ने जीता पीएम मोदी का दिल, जानिए क्या है उसका मतलब.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 लीडर्स समिट के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं. वहां पहुंचने पर पारंपरिक संगीत और नृत्य से पीएम मोदी का स्वागत किया गया. इसी क्रम में उन्होंने भारतीय प्रवासियों से मुलाकात भी की, जिसमें गिरमिटिया मजदूर भी शामिल हैं. वहां, पहुंचने पर उनके सामने साउथ अफ्रीका के गिरमिटिया गाने ‘गंगा मैया’ परफॉर्म किया गया. प्रधानमंत्री ने बड़े ही उत्सुकता से यह गाना सुना और परफॉर्मेंस की तारीफ की, साथ ही कहा कि यह बहुत खुशी और इमोशनल अनुभव था. PM मोदी ने X पर वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें कल्चरल ट्रिब्यूट का आनंद लेते देखा जा सकता है. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘जोहान्सबर्ग में भारतीय समुदाय के स्वागत से मैं अभिभूत हो गया हूं. अब सवाल है कि आखिर गिरमिटिया का मतलब क्या है? गिरमिटिया गाने के पीछे की क्या है कहानी? गिरमिया का क्या है इतिहास? आइए जानते हैं यहां-

गिरमिटिया लोक संगीत में अपनों का दर्द

गिरमिटिया गानों में अपनों के बिछड़ने, शोषण और घर-परिवार से दूरी का दर्द दर्द छिपा है. ये लोक संगीत उस समय की त्रासदियों की याद दिलाता है, जब लाखों भारतीय गरीबी से बचने के लिए गिरमिटिया मजदूर के रूप में विदेश गए थे. आज अपने गायन के जरिए वे कहते हैं कि, छल-प्रपंच से हमारे पुरखों को गिरमिटिया बनाकर ले जाया गया था. इसका पहला जहाज कोलकाता से खुला. जहाज पर भारतीयों को सामान की तरह लाद दिया गया. यही बिरह, वेदना का स्वर लोक संगीत के जरिए फूटा.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-girmitiya-song-ganga-maiya-won-pm-narendra-modi-heart-know-history-of-this-song-story-behind-pain-of-loved-ws-kl-9884214.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img