Saturday, November 22, 2025
19 C
Surat

तेलंगाना में शुरू हुआ रंग-बिरंगा बथुकम्मा पुष्प उत्सव, नौ दिन देवी गौरी की आराधना और महिला शक्ति का उत्सव


तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद सहित पूरे राज्य में बथुकम्मा का पवित्र पुष्प उत्सव शुरू हो चुका है. बथुकम्मा शरद नवरात्रि 2025 के साथ मेल खाता है, जो पूरे भारत में भक्ति और परंपरा को एक साथ लाता है. बथुकम्मा मूलत एक महिला-केंद्रित त्योहार है जहां महिलाएं पारंपरिक गीत गाते हुए सामूहिक नृत्य करती हैं. यह त्योहार महिलाओं की सामाजिक एकजुटता और सशक्तिकरण का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करता है.

इस वर्ष बथुकम्मा उत्सव 21 सितंबर, 2025 से 29 सितंबर 2025 को सद्दुला बथुकम्मा के साथ समाप्त होगा यह नौ दिवसीय महोत्सव देवी गौरी (मां पार्वती) को समर्पित है और स्त्री ऊर्जा व प्रकृति की पूजा का प्रतीक माना जाता है. आइए जानते हैं इस पर्व के नौ दिनों के नाम, उनके विशेष महत्व और मनाने की परंपरा.

नौ दिन, नौ रंग: प्रतिदिन का विशेष महत्व
गाचीबोवली हनुमान मंदिर के पंडित जी के अनुसार इस उत्सव के हर दिन की एक अलग पहचान और महत्व है जो एक विशेष प्रसाद या सजावट से जुड़ा है.

एंगिली पुला बथुकम्मा (दिन-1):उत्सव की शुरुआत गाय के गोबर से बने शुभ आधार से होती है.

अटकुला बथुकम्मा (दिन-2): इस दिन चावल के आटे से बने व्यंजनों का भोग लगाया जाता है.

मुद्दप्पु बथुकम्मा (दिन-3): तीसरे दिन दाल और चावल से तैयार प्रसाद चढ़ाया जाता है.

नानाबियाम बथुकम्मा (दिन-4): चौथे दिन विभिन्न प्रकार की सब्जियों से बना प्रसाद तैयार किया जाता है.

अतला बथुकम्मा (दिन-5): इस दिन अतला (एक प्रकार का पैनकेक) बनाकर चढ़ाया जाता है.

अलीगिना बथुकम्मा (दिन-6): छठे दिन मक्खन या घी को प्रसाद के रूप में अर्पित किया जाता है.

वेपकायला बथुकम्मा (दिन-7): सातवें दिन बथुकम्मा को स्वास्थ्य का प्रतीक नीम के पत्तों से सजाया जाता है.

वेन्नामुद्दला बथुकम्मा (दिन-8): आठवें दिन मक्खन और चावल से बने व्यंजन चढ़ाए जाते हैं.

सद्दुला बथुकम्मा (दिन-9): नौवें और अंतिम दिन दूध से बने व्यंजन जैसे खीर का भोग लगाया जाता है और भव्य विसर्जन होता है.

कैसे मनाया जाता है यह उत्सव?
हर शाम, महिलाएं अपने-अपने घरों से सजे-धजे बथुकम्मा लेकर एक स्थान पर एकत्रित होती हैं. यह बथुकम्मा रंग-बिरंगे फूलों को स्तूप के आकार में सजाकर बनाया जाता है. महिलाएं इसके चारों ओर घेरा बनाकर पारंपरिक लोक गीत गाते हुए नृत्य करती हैं, जिसे ‘बथुकम्मा पाडुता’ कहा जाता है. पूजा-अनुष्ठान के बाद, इन बथुकम्माओं को नदी या तालाब में विसर्जित कर दिया जाता है. नवें दिन का विसर्जन दशहरे के उत्सव के साथ मिलकर और भी भव्य रूप ले लेता है.

क्या है इस पुष्प उत्सव का महत्व?
यह पर्व महिलाओं को एक साथ लाता है और सामाजिक बंधनों को मजबूत करता है. प्रकृति का सम्मान जैसे फूलों, मिट्टी और जल के प्रति यह आभार प्रकृति के साथ सामंजस्य का संदेश देता है. बथुकम्मा तेलंगाना की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत की जीती-जागती मिसाल है यह देवी गौरी से कुटुंब के सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना का पर्व है.

बथुकम्मा के विशेष पकवान
इस त्योहार पर बनने वाले पारंपरिक व्यंजनों में ऐप्प चूरमा, सज्जा, और साकिनालु (नमकीन) विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं। यह सभी व्यंजन सामूहिक भोज का हिस्सा बनते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/women-special-bathukamma-2025-telanganas-nine-day-sacred-flower-festival-local18-ws-kl-9656666.html

Hot this week

Topics

Mirror placement in home। शीशा लगाने के वास्तु नियम

Vastu Mirror Tips: घर में शीशा लगाना आजकल...

Sutak and Grahan difference। सूतक और ग्रहण का अंतर

Sutak And Grahan Difference: ग्रहण का नाम सुनते...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img