Last Updated:
दिल्ली के सुंदर नर्सरी में 26-28 सितंबर को ग्लोबल गरबा फेस्टिवल 2025 होगा, जिसमें सलीम-सुलेमान, इंद्रेश उपाध्याय, गीता झाला, अनवर खान मंगनियार का लाइव परफॉर्मेंस होगा.

संगीत की जादुई शामें
फेस्टिवल की सबसे बड़ी खासियत होगी मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान का लाइव परफॉर्मेंस. इनके साथ इंद्रेश उपाध्याय, गीता झाला और अनवर खान मंगनियार जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को सुरमयी बना देंगे. ढोल-ढमाके और गरबा की ताल पर थिरकते कदम हर किसी को इस उत्सव का हिस्सा बनने पर मजबूर कर देंगे.
यह फेस्टिवल सिर्फ डांस और म्यूज़िक तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यहां आपको भारत की पारंपरिक कला और शिल्प भी देखने को मिलेंगे. 30 से ज्यादा हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जहां रंग-बिरंगे कपड़े, कढ़ाईदार परिधान, हस्तनिर्मित आभूषण और सजावटी सामान उपलब्ध होंगे. पर्यटक यहां शॉपिंग का भरपूर मज़ा ले सकते हैं और भारतीय शिल्पकारों की मेहनत को बेहद नजदीक से अनुभव कर पाएंगे.
गुजराती स्वाद का जादू
फेस्टिवल में सिर्फ कानों और आंखों के लिए ही नहीं बल्कि स्वाद के लिए भी खास इंतज़ाम है. 25 से ज्यादा गुजराती फूड स्टॉल्स पर ढ़ोकला, खांडवी, थेपला, फाफड़ा-जलेबी, खाखरा और गुजराती थाली जैसी डिशेज मिलेंगी. पर्यटक यहां गुजरात की असली खुशबू और जायका चखते हुए अपने सफर को यादगार बना सकते हैं.
घूमने वालों के लिए बेहतरीन मौका
दिल्ली घूमने आए पर्यटकों के लिए यह फेस्टिवल एक सुनहरा अवसर है. एक ही जगह पर संगीत, नृत्य, शिल्प और व्यंजनों का मजा लेना किसी भी यात्रा को खास बना देगा. साथ ही सुंदर नर्सरी का हरा-भरा वातावरण इस उत्सव की खूबसूरती को दोगुना कर देगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-sunder-nursery-will-become-the-colorful-center-of-garba-festival-cultural-fair-will-run-for-three-days-local18-ws-kl-9646766.html