Last Updated:
आरा जिले की निवासी शिवाक्षी ने अपने डांस परफॉरमेंस से सुर्खियां बटोर ली है. मात्र 3 साल की उम्र में अपने अंदाज से हर मंच पर अपना जलवा बिखेर देती है. पटना के गंगा उत्सव में भी शिवाक्षी ने अपने प्रदर्शन से रंग जम…और पढ़ें
परफॉर्मेंस देखकर भावुक हुए दर्शक
अंतरराष्ट्रीय गंगोत्सव में पहली बार आरा की तीन वर्षीय नन्ही नृत्यांगना शिवाक्षी श्रीवास्तव ने परफॉर्मेंस दिया. राजधानी के कंगन घाट पर अपने डेब्यू परफॉर्मेंस से शिवाक्षी ने हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया. इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने मंच पर पहुंचकर शिवाक्षी को सम्मानित किया. ‘गं गं गं गंगे’ गीत पर अपनी मोहक नृत्य प्रस्तुति से शिवाक्षी ने ऐसा समां बांधा कि तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा माहौल गूंज उठा. मां गंगा के रूप में सजे विशेष परिधान में शिवाक्षी की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावुक कर दिया.
इस परफॉर्मेंस का आयोजन सनातनी गंगा फाउंडेशन और आईडीपीटीएस ने किया था. खास बात यह रही कि मंच पर कदम रखते ही शिवाक्षी ने अपनी कला कौशलता से सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया. शिवाक्षी कथक नृत्य की पारिवारिक परंपरा से जुड़ी हुई हैं. वह आरा के महाजन टोली निवासी फेमस कथक गुरु बक्शी विकास और चर्चित नृत्यांगना आदित्या श्रीवास्तव की पुत्री हैं. उनकी दादी भी शास्त्रीय संगीत की जानी-मानी विदुषी हैं. ऐसे में शिवाक्षी को संगीत और नृत्य की प्रारंभिक शिक्षा घर के वातावरण से ही मिल रही है. इस उपलब्धि पर संगीत और नृत्य जगत से जुड़े कई प्रमुख कलाकारों ने शिवाक्षी की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
कम उम्र में नृत्य करने वाली इकलौती बच्ची शिवाक्षी
बता दें कि पूरे भोजपुर जिले में 14 प्रखंड हैं, फिर भी शिवाक्षी की उम्र की कोई भी कथक नृत्य करने वाली बच्ची मौजूद नहीं है. संभवतः पूरे बिहार में इतने कम उम्र में नृत्य करने वाली शिवाक्षी इकलौती बच्ची है. अपने पिता और गुरु की वजह से वह नृत्य में महारत हासिल कर रही है. महज 3 साल की उम्र में ही वह ऐसे मंच को सुशोभित कर रही है, जिसे बड़े-बड़े कलाकार भी नहीं कर सकते.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-local18-ws-bl-9309984.html